8.3 C
New York
November 24, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी…! बदलने लगा मौसम का मिजाज, जानिए आज का हाल

त्योहार खत्म होते ही ठंड ना आने से परेशान लोगों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि आज से मौसम ने गुलाबी ठंड की ओर करवट ले ली. अब दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में सर्दी का एहसास लोगों को होने लगेगा. दरअसल यह सभी के लिए चिंता का विषय बना हुआ था कि आखिर इस साल दिवाली,छठ सब खत्म होने के बावजूद भी लोगों ना कोहरा दिख रहा और ना ही ठंड की आहट…ऐसे में बीते दिनों मौसम विभाग द्वारा जारी अनुमान से लोगों को राहत मिली कि 15 नवंबर से ठंड लगने लगेगी लेकिन लगता है 15  नहीं 13 नवंबर को ही देश में ठंड ने दस्तक दे है. जी हां. आज करीब 4 बजे से सड़कों पर भीषण कोहरा छाया हुआ है. चारों ओर कुहासे ने एक मोटी चादर ओढ रखी है.

आज इस कुहासे की वजह से लोगों को आवागमन में थोड़ी बहुत समस्या तो हो रही है लेकिन राजधानी सहित अन्य राज्य के लिए अच्छी खबर है कि देर से ही सही जिसका इंतजार था उसने दस्तक दे दी है. वहीं बात बिहार, झारखंड या बाकि राज्य में भी मौसम का कमोबेश यही हाल है.

दिल्ली में ठंड ने दी दस्तक 

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली एनसीआर में आज प्रदूषण के साथ-साथ धुंध भी बना रहेगा. ऐसे में स्वास्थ्य का भी खास ध्यान रखें. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(CPCB) के अनुसार दिल्ली में सुबह के समय धुंध की चादर छाई रहती है और शहर में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है

सुबह के समय छाई रहेगी धुंध की चादर 

अनुमान है कि बुधवार यानि सुबह स्मॉग या कोहरा रह सकता है. शाम के समय भी यही स्थिति बनी रहेगी. अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहेगा. वहीं 14 से 16 नवंबर के बीच अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 से 17 डिग्री रह सकता है. इसके बाद हवाओं की वजह से दिन के तापमान में गिरावट आ सकती है. 17 नवंबर को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रह सकता है. 18 नवंबर को अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक रह सकता है. 14 से 18 नवंबर तक स्मॉग और कोहरे की स्थिति सुबह शाम बनी रहेगी.

Related posts

मनी लॉन्ड्रिंग केस रद्द : छत्तीसगढ़ के पूर्व IAS और उनके बेटे को सुप्रीम कोर्ट से राहत

bbc_live

राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना, नीट परीक्षा गड़बड़ी मामले में चुप्पी पर उठाए सवाल

bbc_live

बड़ी खबर : अब रमन डेका होंगे छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल, देखें अन्य राज्यों में किसकी हुई नियुक्ति; देखें पूरी लिस्ट

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!