5.5 C
New York
November 15, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

लेबनान के गांव पर इजरायली हवाई हमले में 12 पैरामेडिक्स की मौत

बेरूत,  पूर्वी लेबनान के बालेबेक इलाके के गांव ड्यूरिस में एक इजरायली हवाई हमले में नागरिक रक्षा दल के कम से कम 12 पैरामेडिक्स मारे गए हैं।

 बालेबेक के गवर्नर बशीर खोदोर ने बताया कि मलबे से 12 बचावकर्मियों के शव निकाले गए हैं, और मलबा हटाने का काम अभी भी जारी है।

उन्होंने बताया कि हमले के समय लगभग 20 पैरामेडिक्स केंद्र में मौजूद थे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्रीय नागरिक रक्षा केंद्र के प्रमुख बिलाल राद से संपर्क नहीं हो पा रहा है।

23 सितंबर से, इजरायली सेना ने लेबनान पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं, जिससे हिजबुल्लाह के साथ संघर्ष बढ़ गया है। अक्टूबर की शुरुआत में, इजरायल ने उत्तरी सीमा पार करके लेबनान में एक जमीनी ऑपरेशन भी शुरू किया।

8 अक्टूबर, 2023 को फिलिस्तीन-इज़रायल संघर्ष की शुरुआत के बाद से, इजरायली हवाई हमलों में अब तक 3,386 लोग मारे गए हैं और 14,417 घायल हुए हैं।

बता दें, इजरायल का संघर्ष ईरान के खिलाफ भी जारी है। हाल में ही इजरायल द्वारा किए गए हमलों के जवाब में ईरान के एक शीर्ष सैन्य कमांडर ने कहा है कि ईरान निश्चित तौर पर अपने क्षेत्र में किए गए इजरायली हमलों का करारा जवाब देगा।

Related posts

प्राइवेट स्कूल की जांच के लिए पहुंची जिला शिक्षा विभाग की टीम ,शाला प्रबंधन ने नहीं खोला गेट, डीईओ पर फेंके अंडे

bbc_live

INDIA Bloc का समर्थन करेंगे ओवैसी? बोले- मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए कुछ भी करूंगा

bbcliveadmin

कोनी क्षेत्र के कछार और लोफन्दी में जमकर हो रहा है रेत का अवैध उत्खनन, प्रतिदिन 200 ट्रैक्टर से अधिक रेत निकाली जा रही, कार्यवाही के नाम पर केवल खानापूर्ति

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!