5.8 C
New York
January 13, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

लेबनान के गांव पर इजरायली हवाई हमले में 12 पैरामेडिक्स की मौत

बेरूत,  पूर्वी लेबनान के बालेबेक इलाके के गांव ड्यूरिस में एक इजरायली हवाई हमले में नागरिक रक्षा दल के कम से कम 12 पैरामेडिक्स मारे गए हैं।

 बालेबेक के गवर्नर बशीर खोदोर ने बताया कि मलबे से 12 बचावकर्मियों के शव निकाले गए हैं, और मलबा हटाने का काम अभी भी जारी है।

उन्होंने बताया कि हमले के समय लगभग 20 पैरामेडिक्स केंद्र में मौजूद थे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्रीय नागरिक रक्षा केंद्र के प्रमुख बिलाल राद से संपर्क नहीं हो पा रहा है।

23 सितंबर से, इजरायली सेना ने लेबनान पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं, जिससे हिजबुल्लाह के साथ संघर्ष बढ़ गया है। अक्टूबर की शुरुआत में, इजरायल ने उत्तरी सीमा पार करके लेबनान में एक जमीनी ऑपरेशन भी शुरू किया।

8 अक्टूबर, 2023 को फिलिस्तीन-इज़रायल संघर्ष की शुरुआत के बाद से, इजरायली हवाई हमलों में अब तक 3,386 लोग मारे गए हैं और 14,417 घायल हुए हैं।

बता दें, इजरायल का संघर्ष ईरान के खिलाफ भी जारी है। हाल में ही इजरायल द्वारा किए गए हमलों के जवाब में ईरान के एक शीर्ष सैन्य कमांडर ने कहा है कि ईरान निश्चित तौर पर अपने क्षेत्र में किए गए इजरायली हमलों का करारा जवाब देगा।

Related posts

यूरोप में टीवी एक्ट्रेस Divyanka Tripathi और विवेक दहिया का 10 लाख का सामान और पासपोर्ट हुआ चोरी, पुलिस ने नहीं की मदद

bbc_live

Aadhaar card अब माना जाएगा Date of birth का प्रूफ! Supreme Court का बड़ा फैसला

bbc_live

हरियाणा में सैनी बने विजेता : 12 अक्टूबर को विजयादशमी पर ले सकते हैं CM पद की शपथ

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!