-3 C
New York
December 27, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़राज्य

DMF घोटाले में ED का बड़ा एक्शन: रानू साहू का करीबी द्विवेदी गिरफ्तार, ठेकेदारों से वसूली कर पहुंचता था पैसे

DMF scam Ranu Sahu : रायपुर। जिला खनन फंड यानी (DMF)में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। इस मामले में ईडी ने एक वेंडर को गिरफ्तार किया है। यह वेंडर आईएएस अफसर रहीं रानू साहू और उनकी सहयोगी का बेहद करीबी बताया जा रहा है। इसने इनको करोड़ों रुपए पहुंचाए थे। यही नहीं बताया तो जा रहा है कि इस वेंडर ने भी डीएफएफ स्कैम में करोड़ों रुपए बनाए हैं।

द्विवेदी ने DMF घोटाले में किस तरह से लाभ कमाया ?

बता दें कि, मनोज कुमार द्विवेदी नाम का यह वेंडर उदगम सेवा समिति नाम से NGO का संचालन करता है। उदगम सेवा समिति नाम के NGO के जरिए उसने भी डीएमएफ से काम लिया। मनोज कुमार द्विवेदी पर आरोप है कि, DMF ठेका दिलाने के नाम पर दूसरे ठेकेदारों से करीब 11 से 12 करोड़ रुपए रानू साहू और उनकी सहयोगी को भी दिए हैं। इतना ही नहीं खुद 7 से 8 करोड़ रुपए कमाने का भी आरोप है।

तीसरी बार ऑफिस बुलाकर ED ने गिरफ्तार किया

DMF घोटाला मामले में पहले ही उसकी एक सहयोगी को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है तो वहीं अब PMLA 50 के तहत मनोज को तीसरी बार पूछताछ के लिए ऑफिस बुलाकर ED ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मनोज कुमार द्विवेदी को ED की स्पेशल कोर्ट में पेशकर 4 दिन की कस्टोडियल रिमांड पर पूछताछ करेगी। मनोज की गिरफ्तारी के बाद कई बड़े खुलासे आने वाले समय में हो सकते हैं। बता दें कि, छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा है DMF जो खदान प्रभावितों के हितों में खर्च होना चाहिए। लेकिन इसे भ्रष्ट अधिकारियों ने कमाई का अड्डा बना लिया।

Related posts

अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में नया मोड़, पुलिस के पहुंचते ही सास और साला घर से हुए फरार

bbc_live

चॉकलेट के लालच से बुलाता फिर नाबालिगों के साथ करता था हैवानियत, बनाए सैकड़ों वीडियो

bbc_live

धुंध और प्रदूषण से लोग बेहाल, गंदी हवा में लोग सांस लेने को मजबूर

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!