1.6 C
New York
February 14, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़राज्य

सत्यम बालाजी ग्रुप में आयकर छापे, एक हजार करोड़ से ज्यादा के कच्चे लेनदेन के दस्तावेज जब्त, अब तक की सबसे बड़ी कर चोरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की कार्रवाई लगातार चल रही है। इस बीच, आयकर विभाग ने सत्यम बालाजी ग्रुप में छापेमारी की कार्रवाई की है। आयकर अन्वेषण विंग की टीमों ने राइस मिलिंग, आटोमोबाइल ग्रुप सत्यम बालाजी के दो दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई पूरी कर ली है, इस जांच में लगभग 1,000 करोड़ से अधिक के कच्चे लेनदेन के कागजात जब्त किए गए हैं। बताया गया कि यह अब तक की सबसे बड़ी कर चोरी पकड़ी है।

बता दें कि सत्यम बालाजी ग्रुप गैर-बासमती चावल का प्रमुख निर्यातक है। मुख्य फर्म सत्यम बालाजी समूह का पक्के में टर्न ओवर दो हजार करोड़ का है और इसमें से 1600 करोड़ का कारोबार कच्चे में होना उजागर हुआ है। यह ग्रुप छत्तीसगढ़ में धान खरीदी कच्चे में करता और मिलिंग के बाद पक्के में चावल एक्सपोर्ट करता है। इसका सारा माल अफ्रीकी देशों के साथ-साथ वियतनाम निर्यात होता है, जो करीब 16 सौ करोड़ का बताया गया है।

वहीं, सत्यम की सहयोगी कंपनी साईं हनुमंत इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड का कारोबार एक हजार करोड़ का है। आयकर के सूत्र बताते हैं कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मध्य भारत की सबसे बड़ी कर चोरी पकड़ी गई है। विभाग को जो इनपुट मिले थे, उससे काफी ज्यादा की कर चोरी उजागर हुई है। इस कार्रवाई के दौरान कंपनी द्वारा बीते 6 वर्ष के जमा किए गए इनकम टैक्स रिटर्न के आधार पर कंपनी के रिकॉर्ड, स्टाक की जांच की गई। यह कर चोरी इन दोनों फर्मों के साथ साथ, इनसे जुड़े ब्रोकर, मिलरों के यहां मिले नान टेक्सेबल कैश ट्रांजेक्शन पेपर्स को मिलाकर है। दोनों समूहों से अब तक 10 करोड़ नगद और 3.50 करोड़ की ज्वेलरी सीज कर ली गई है।

Related posts

यूपी लोक सेवा आयोग ने आरओ व एआरओ 2023 प्री परीक्षा को लेकर कमेटी का किया गठन

bbcliveadmin

ला-नीना प्रभाव : इस साल भारत में पड़ सकती है “कड़ाके की सर्दी “

bbc_live

CG : सिम्स अस्पताल परिसर में महिला डॉक्टर ने लगाई फांसी, मचा हड़कंप

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!