1.6 C
New York
February 14, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़

आज तय होगा छत्तीसगढ़ का प्रभारी डीजीपी, अरुण देव का नाम सबसे ऊपर, ये IPS भी रेस में, जुनेजा बन सकते हैं सलाहकार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। उनके बाद इसकी जिम्मेदारी किसे मिलेगी, फिलहाल तय नहीं, लेकिन चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस दौड़ में तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का नाम चल रहा है। बताया जा रहा है कि अगर अशोक जुनेजा को इस बार एक्सटेंशन नहीं मिलता है, तो आईपीएस अधिकारी अरुण देव गौतम प्रभारी डीजीपी बन सकते हैं। तीन अफसरों की दौड़ में आईएएस अरुण देव गौतम का नाम सबसे ऊपर है, जबकि पवन देव और हिमांशु गुप्ता भी रेस में हैं।

वहीं, चर्चा है कि रिटायरमेंट के बाद अशोक जुनेजा को सलाहकार बनाया जा सकता है। राज्य सरकार ने नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नामों का पैनल संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को भेजा है। ये आईपीएस अधिकारी पवन देव, अरुण देव गौतम और हिमांशु गुप्ता हैं। इनमें से अरुण देव गौतम को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है।

1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं अरुण देव गौतम। वह रायगढ़, कोरिया, राजनांदगांव, बिलासपुर, सरगुजा, जशपुर समेत कई जिलों के एसपी रह चुके हैं। उनकी गिनती तेजतर्रार आईएपीएस अधिकारियों में होती है, उन्हें अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए संयुक्त राष्ट्र पदक और राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने बस्तर क्षेत्र के आईजी के रूप में भी कार्य किया है और वहां अपनी प्रशासनिक क्षमताओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। फिलहाल वह महानिदेशक होमगार्ड में पदस्थ हैं।

Related posts

Delhi assembly election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द, 7-8 जनवरी को हो सकता है घोषणा

bbc_live

CG News: कुख्यात बदमाश अमित जोश के बाद उसके परिजनों पर कार्रवाई, बदमाश के जीजा ने बीएसपी मकान में किया कब्जा, नोटिस चस्पा

bbc_live

चुनाव आयोग ने बीजेपी-कांग्रेस को भेजा नोटिस, अमित शाह, राहुल गांधी ने ऐसा क्या कह दिया?

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!