4.8 C
New York
February 22, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop news

CG- पत्नी ने खुद उजाड़ लिया अपना सुहाग, बेटे ने खुद ही किया अपनी मां को पुलिस के हवाले

 Crime News : पत्नी ने अपना ही सुहाग उजाड़ लिया, इधर मां की करतूत बेटे को पता चली, तो वो खुद ही अपनी मां को लेकर थाने पहुंचा और पुलिस के हवाले कर दिया। मामला छत्तीसगढ़ के गौरेला पेन्ड्रा मरवाही विकासखंड का है। आरोप है कि पति चरित्रशंका को लेकर आए दिन पत्नी से विवाद करता था। जिससे नाराज होकर पत्नी ने ये खौफनाक कदम उठाया।

 पत्नी ने घर मे सो रहे पति को टांगिया मारकर जान ले ली। वारदात को अंजाम देने के बाद काम से घर लौटे बेटे को पूरी घटना की जानकारी दी और थाने पहुचकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले में आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।दरअसल पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र के बघररा गांव के मटियाटोला की है जहाँ पर रहने वाले घोरे लाल पूरी और उसकी पत्नी वेदकुवर पूरी का आए दिन विवाद होता रहता था।

पति घोरे लाल हमेशा पत्नी वेद कुँवर पर उसके चरित्रशंका को विवाद करता था। घटना दिवस को घर के पास रहने वाले घनी राम के घर छठी का कार्यक्रम हो रहा था जहाँ दोनो पति पत्नी शामिल हुए और वापस अपने घर आ गए, जिसके बाद पति घोरे लाल और पत्नी वेदकुवर का फिर एक बार जमकर विवाद हुआ पति के द्वारा धनीराम के घर आए मेहमानों के साथ पत्नी वेदकुवर के संबंध होने को लेकर शक करने लगा।

विवाद के बाद पति घोरे लाल घर मे सो गया उसी दौरान नाराज पत्नी घर मे रखे टांगिया से पति घोरेलाल के गले मे दो बार वार किया जिससे वो वही मृत हो गया। पत्नी घर के सामने जाकर रो रही थी, जब उसका बेटा राजकुमार पूरी घर पहुचा तो माँ के द्वारा घटना की जानकारी दी, तो बेटा घर के अंदर जाकर देखा। बिस्तर पर पिता घोरे लाल मृत अवस्था में पड़े थे।

जिसके बाद बेटे के द्वारा पूरे घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी और माँ को लेकर मरवाही थाने पहुचा जहा पर आरोपी पत्नी के द्वारा पति घोरेलाल की हत्या किए जाने का जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस अधिकारी की माने तो पति के द्वारा चरित्र शंका से परेशान होकर पत्नी ने घर मे सो रहे पति को टांगिया मारकर मौत के घाट उतार दिया।। आए दिन पति के द्वारा चरित्र शंका से पत्नी परेशान थी।

Related posts

Petrol Diesel Price Today: सस्ता हुआ तेल! टंकी फुल करवाने से पहले चेक करें पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स

bbc_live

झारखंड परिवर्तन यात्रा में CM डॉ. मोहन का बड़ा बयान : बोले – ‘कांग्रेस के कारण नहीं बन पाया झारखंड नंबर वन, BJP बनाएगी नए कीर्तिमान’

bbc_live

बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फ़रवरी से,राज्यपाल डेका के अभिभाषण से होगी शुरुआत

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!