3.4 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
राज्य

सवा तीन लाख रुपये मूल्य के 21 किलो गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

० थाना सिघोडा एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही

सरायपाली। सीमा पर स्थित सिंघोड़ा पुलिस द्वारा अवैध तस्करी व लोकसभा चुनाव के चलते गस्त और बढ़ा दी गई है ।लगातार सजगता व सक्रियता के चलते पुलिस की नजरों से आरोपी बाख नही पा रहे हैं । आये दिन लगातार कभी गांजा , सोना ,चांदी व शराब पर लगातार कार्यवाही हो ही थी है । इसी परिपेक्ष्य में आज महाराष्ट्र पासिंग कार से पुलिस ने सवा तीन लाख रुपये मूल्य का 21 किलो गांजा जप्त किया गया ।

सिंघोड़ा टीआई महेश साहू ने जानकारी देते हुवे बताया कि उच्च अधिकारियों के मार्गनिर्देशन में आज थाना सिंघोडा एवं सायबर सेल के संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रही एक सिल्वर कलर की होण्डा सिटी इक्सी कार क्रमांक MH 31 CM 9625 को रोका गया, वाहन मे दो व्यक्ति सवार थे ।पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगे कडाई से पूछताछ करने पर वाहन के पीछे डिक्की मे मादक पदार्थ गांजा रखकर फुलवाड़ी उडिसा से महाराष्ट्र ले जाना बताया गया । नाम पता पूछने पर अपना नाम अब्दुल जावेद पिता अब्दुल रशिद उम्र 36 साल निवासी बलगांव रोड धरमकांटा थाना बलगांव रोड जिला अमरावती महाराष्ट्र व सुमेर अजगर शेख पिता अजगर शेख उम्र 24 साल निवासी उतावली थाना धारनी जिला अमरावती महाराष्ट्र बताया , वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के पीछे डिक्की मे बोरी के अंदर 21 किलोग्राम नमीयुक्त मनोत्तेजक अवैध मादक पदार्थ गांजा मिलने पर आरोपी के विरूद्ध थाना सिंघोडा मे एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी से 21 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया है।

Related posts

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी रूपकुमारी पहुचीं आदर्श मतदान केंद्र आत्मानंद स्कूल गरियाबंद

bbc_live

नवरात्रि और रामनवमी पर्व धूमधाम से मनाया गया, विभिन्न धार्मिक आयोजनों में शामिल हुए बृजमोहन अग्रवाल

bbc_live

मुख्यमंत्री साय का दूसरा जनदर्शन आज , खुद सुनेंगे जनता की समस्याएं, तेजी से होगा निराकरण

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!