अंतर्राष्ट्रीयअपराधजीवन शैलीराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

TTE की ट्रेन में दादागिरी, यात्री को थप्पड़ ही थप्पड़ मारे, Video Viral होने पर सस्पेंड हुआ। खबर के लिंक में देखे पूरी वीडियो

मीडिया पर बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है (Barauni-Lucknow Express Viral Video). वीडियो में TTE एक यात्री को थप्पड़ ही थप्पड़ मार रहा है. बुरी तरह से. क्योंकि उसके पास दो टिकट थे.

वीडियो

आसपास के लोग TTE को बोलते हैं कि रहने दीजिए सर लेकिन वो रूकता नहीं है. घटना का वीडियो उसी ट्रेन में सवार एक यात्री ने बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसपर कार्रवाई करते हुए रेलवे ने TTE को सस्पेंड कर दिया है.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक़ यात्री का नाम नीरज कुमार है. नीरज ट्रेन में मुजफ्फरपुर से बैठे थे. उनका स्लीपर का टिकट था. उन्होंने किसी से मंगवाया था लेकिन जब वो स्टेशन पर पहुंचे तो उनके पास टिकट नहीं आया. इसलिए उन्होंने जनरल का टिकट लिया. लेकिन कुछ देर बाद उनके पास टिकट आ गया और वो अपनी सीट पर जाकर बैठ गए. स्लीपर की बोगी नंबर S-6 में. गाड़ी 18 जनवरी को सुबह 10 बजे बाराबंकी पहुंची. टिकट की चेकिंग शुरू हुई.

रिपोर्ट के मुताबिक़ TTE का नाम प्रकाश है. उन्होंने नीरज के पास जैसे ही दो टिकट देखे, तो उनको थप्पड़ ही थप्पड़ मारने लग गए. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले TTE नीरज को थप्पड़ मारता है. फिर कहता है. खड़ा हो, खड़ा हो. नीरज ने गले में गमछा पहना हुआ है. TTE उसके गले से गमछे को पकड़कर उसको खींचता है. फिर वीडियो बनाने वाले को मारने की कोशिश करता है और वापस आकर उस आदमी को और थप्पड़ मारने लगता है. कहता है-

“टिकट दोगे? टिकट दोगे तुम?”

 

पीछे से वीडियो बनाने वाला आदमी बोलता है कि आप मार क्यों रहे हो? वापस TTE वीडियो बनाने वाले की तरफ़ आता है और फिर वीडियो बंद हो जाता है.

इस पूरे वक्त नीरज TTE के थप्पड़ सह रहा है और सिर्फ एक बात ही बोलता रहता है.

“सुनिए ना सर कोई गलती है क्या मेरी.”

पीछे से इस आदमी के आसपास बैठे लोग सिर्फ एक ही बात बोलते हैं,

“जाने दीजिए ना सर. छोड़ दीजिए. अब हो गया. माफ़ कर दीजिए.”

वायरल वीडियो में नॉर्दन ईस्टर्न रेलवे ने कमेंट करके जानकारी दी है कि घटना का संज्ञान लेते हुए TTE को सस्पेंड कर दिया गया है.

 रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी लिखा,

इस तरह के दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. TTE को सस्पेंड कर दिया गया.

 

 

इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. TTE के ख़िलाफ़ जांच की मांग कर रहे हैं. कुमार ध्रुव साहू नाम के यूजर ने लिखा,

“यह कौन सा तरीका है टिकट चेक करने का? अगर टिकट नही है, तो आप जुर्माना लगाओ. यह विशुद्ध गुंडागर्दी करने का लाइसेंस किसने दे दिया है इनको? तत्काल इन पर कर्रवाई हो.”

 

Related posts

छत्तीसगढ़ की 3 सीटों पर वोटिंग जारी…कवर्धा में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने डाला वोट, देखें तस्वीरें

bbc_live

CM साय का आज बालोद दौरा, डौंडीलोहारा में आयोजित जनसभा को करेंगे संबोधित

bbc_live

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड : पुलिस ने 1241 पन्नों की चार्जशीट की दायर

bbc_live

नाबालिग लड़की से अधेड़ ने किया दुष्कर्म, बहला फुसला कर ले गया अपने साथ, फिर घिनौनी हरकत को दिया अंजाम…ऐसे हुआ खुलासा..!

bbc_live

Karan Arjun re-release: कैसे बना करण-अर्जुन का आइकॉनिक भाग-अर्जुन-भाग सीन, ऋतिक रोशन ने बताया

bbc_live

व्यवसायियों में मचा हडकंप…कपड़ा व्यवसायी के यहां GST ने मारा छापा

bbc_live

Aaj Ka Mausam: दिल्ली में सर्दी का बढ़ेगा सितम, जानें आज के मौसम का हाल

bbc_live

आपको इन पांच गंभीर समस्याओं से अंकुरित अनाज दिला सकता है मुक्ति

bbc_live

सड़क हादसे में मुआवजा मृतक पर आर्थिक तौर पर निर्भर हर मेंबर को मिलेगा: सुप्रीम कोर्ट

bbc_live

हैंडपंप के पानी ने ले ली मासूम बच्चों की जान, तबीयत बिगड़ने से 5 की मौत

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!