3.6 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
राज्य

शराबी गुरूजी को कलेक्टर ने दी सजा : मतदान प्रशिक्षण में शराब पीकर पहुंचे दो शिक्षक सस्पेंड, दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

जगदलपुर। लोकसभा चुनाव में ड्यूटी के सम्बन्ध में ट्रेनिंग के दौरान शराब पीकर आने वाले दो शिक्षकों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम ने निलंबित कर दिया है। दोनों गुरूजी मतदान के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शराब पीकर आ गए थे। इसके अलावा 2 मतदान कर्मियों को कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

बता दें कि, लोकसभा निर्वाचन के मतदान कर्मियों का एक अप्रैल को विद्या ज्योति स्कूल में प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण में उपस्थित सहायक शिक्षक विनय कुमार मिंज, खगेश्वर कश्यप द्वारा मद्यपान का सेवन करने की शिकायत प्राप्त होने पर डॉक्टर मुलाहिजा कराए जाने पर डॉक्टर के द्वारा मद्यपान किये जाने की पुष्टि किया गया। विनय कुमार मिंज, खगेश्वर कश्यप द्वारा यह कृत्य छग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-23 के प्रतिकूल है। शिकायत प्रथम दृष्टिया सही पाये जाने पर विनय कुमार मिंज और खगेश्वर कश्यप के विरुद्ध छग सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 09 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

इसके अलावा मतदान दल में पीठासीन अधिकारी का प्रशिक्षण कार्यक्रम 07 अप्रैल में शराब का सेवन के संदेह के आधार पर चिकित्सायी जांच में पुष्टि होने पर व्याख्याता (01) भदरू राम बघेल को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसी तरह मतदान अधिकारी क्रमांक 01 द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण के दौरान बगैर किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से प्रशिक्षण छोड़कर जाने वाले प्रधान पाठक रमेश कुमार नगे को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Related posts

कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, सभी बच्चों को स्कूल तक लाना हम सब की जिम्मेदारी – MLA जनक ध्रुव

bbc_live

छत्तीसगढ़ के 17 जिलों में यलो अलर्ट जारी ,अगले दो दिनों में सरगुजा और बस्तर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी

bbc_live

बलौदाबाजार हिंसा मामले में MLA देवेंद्र यादव की बढ़ी मुश्किलें, अदालत ने 3 सितंबर तक बढ़ाई न्यायिक रिमांड, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुए थे पेश

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!