8.7 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
राज्य

छत्तीसगढ़ के इन 7 गांव में धारा 144 लागू

 बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में इन दिनों आदमखोर बाघ की आमद से इलाके में दहशत का माहौल है। जिले में स्थित बारनवापारा जंगल में सालों बाद अचानक बाघ दिखने से कलेक्टर केएल चौहान ने मंगलवार को बारनवापारा अभ्यारण के आस–पास के सात गांव में धारा 144 लागू कर दी है। जिनमें रवान,मोहदा, कौआबाहरा, मुरुमडीह, छतालडबरा, गजराडीह व दलदली गांव के नाम शामिल हैं। इन सात गावों में ध्वनि विस्तारक यंत्र पर भी रोक लगाया गया है।बता दें कि बाघ को पहली बार 7 मार्च को बारनवापारा अभ्यारण सिरपुर रोड में देखा और वीडियो बना कर वन विभाग को सूचित भी किया।

जिसके बाद से लगातार वन अमला बाघ की सुरक्षा को लेकर सावधानी बरत रहा है। ग्रामीणों को वन विभाग के अनुमति बगैर जंगलों में जाने पर रोक लगाई गई थी।इसके बाद ग्रामीणों ने दूसरी बार 8 मार्च को बाघ देखने की सूचना दी। जिस पर तत्काल वन विभाग ने टीम गठित कर कार्रवाई की। इस दौरान अमलोर, सुकुलबाय में मवेशियों का शिकार होना पाया गया और 12 मार्च को बाघ के पंजे के निशान मिले।अगली बार 14 मार्च को बलौदाबाजार वनमण्डल के परिक्षेत्र बल्दाकछार के कर्मचारी ने बाघ को प्रत्यक्ष देखा और पुष्टि की। इसके बाद वन विभाग ने NTCA द्वारा जारी SOP/प्रोटोकॉल का पालन कर नियमानुसार कार्रवाई की शुरु की।

Related posts

राजधानी में हुई गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश…मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

bbc_live

गांव के पसरा मातम : खेत में पड़ा था जिंदा बम, खिलौना समझकर खेल रहे थे बच्चे, अचानक फटने से दो बच्चों की मौत

bbc_live

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर किए तीखे प्रहार, कहा – कांग्रेस प्रदेश की सभी ग्यारह सीट जीतेगी

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!