4 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

Aaj ka Panchang: आज है वैशाख कृष्ण तृतीया तिथि, जानिए शुक्रवार का शुभ मुहूर्त-राहुकाल

Aaj ka Panchang: आज वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है. दिन शुक्रवार और तारीख 26 अप्रैल है. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को पूजा के समय अखंडित चावल की खीर अर्पित करनी चाहिए. मां को खीर प्रिय है और वे इस भोग से प्रसन्न होती हैं और मनवांछित फल देती हैं.

जानिए आज का पंचांग

तारीखः 26 अप्रैल
वारः शुक्रवार
तिथिः द्वितीया (सुबह 7.47 बजे तक इसके बाद तृतीया तिथि)

मासः वैशाख
पक्षः कृष्ण
नक्षत्रः अनुराधा (रात 3.40 बजे तक इसके बाद ज्येष्ठा नक्षत्र)

करणः गर (सुबह 7.47 बजे तक इसके बाद विष्टि करण)
योगः वरीयान योग (रात 4.19 बजे तक इसके बाद परिधि योग)
चंद्रमा का दिन-रात वृश्चिक राशि में संचरण

सूर्योदयः सुबह 5.44 बजे
सूर्यास्तः शाम 6.53 बजे तक
दिशाशूलः पश्चिम

विक्रमी संवतः 2080
शक संवतः 1945 शोभकृत

चन्द्रबल और ताराबल

ताराबलः अश्विनी, कृत्तिका, मृगशिरा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, मघा, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद, रेवती

चन्द्रबलः वृषभ, मिथुन, कन्या, वृश्चिक, मकर, कुम्भ

आज का शुभ मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4.18 बजे से 5.01 बजे तक रहेगा. विजय मुहूर्त दोपहर 2.31 बजे से 3.23 बजे तक रहेगा. इसके अलावा गोधूलि बेला शाम 6.52 बजे से 7.14 बजे तक रहेगी. वहीं अमृत काल सुबह 7.23 बजे से 9.01 बजे तक रहेगा. निशीथ काल आधी रात 11.57 से 12.40 बजे तक रहेगा.

आज का अशुभ मुहूर्त

आज राहुकाल सुबह 10.30 बजे से 12 बजे तक रहेगा. यमगंड सुबह 3.30 बजे से 4.30 बजे तक रहेगा. गुलिक काल सुबह 7.30 बजे से 9 बजे तक रहेगा. इसी तरह दुर्मुहूर्त काल सुबह 8.22 बजे से 9.15 बजे तक रहेगा. इसके बाद दोपहर 12.45 बजे से 1.38 बजे तक रहेगा.

Related posts

Horoscope Today : बना सर्वार्थ सिद्धि योग, इन 7 राशियों पर मेहरबान होंगी मां लक्ष्मी, जानें आज का राशिफल

bbc_live

MP News : बालाघाट से 14 लाख की महिला हार्डकोर इनामी नक्सली गिरफ्तार

bbc_live

Aaj Ka Panchang : 26 फरवरी 2024 के पंचांग से जानें सोमवार के दिन के शुभ और अशुभ काल का क्या रहेगा समय

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!