3.6 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
राज्य

अंधविश्वास में डूबा युवक: पहले पढ़ा मंत्र फिर काट ली अपनी जीभ, अस्पताल में भर्ती

दुर्ग। जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने कथित तौर पर अंधविश्वास के कारण अपनी जीभ काट ली। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना आज सुबह अंजोरा पुलिस चौकी सीमा के अंतर्गत थनौद गांव की है।

जानकारी के अनुसार थनौद गांव निवासी 33 वर्षीय राजेश्वर निषाद आज सुबह (8 मई) अपने गांव के तालाब के पास गया। और एक पत्थर के करीब बैठकर कुछ मंत्र पढ़ने लगा। जिसके बाद उसने अचानक चाकू से अपनी जीभ काट ली और उसे पत्थर के करीब रख दिया। जब ग्रामीणों ने उसे खून से लथपथ देखा, तो उन्होंने एम्बुलेंस बुलाई और उसे यहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, निषाद ने अंधविश्वास के कारण इस घटना को अंजाम दिया है। वह इच्छापूर्ति के लिए भगवान शिव को अपनी जीभ चढ़ाना चाहता था। उन्होंने बताया कि निषाद के तीन बच्चे हैं और उसकी पत्नी गूंगी है। अधिकारी ने कहा, हालांकि, सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने निषाद द्वारा इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया है। प्रथम दृष्टया यह घटना अंधविश्वास का मामला प्रतीत होती है और आगे की जांच जारी है।

Related posts

फिजिकल टेस्ट के लिए सही ट्रेनिंग बहुत जरूरी, प्रशिक्षण कैंप का लाभ उठाएं अभ्यर्थी: ओपी चौधरी

bbc_live

CG Forest Guard Recruitment: छत्तीसगढ़ में वनरक्षक के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती, जल्दी करें आवेदन

bbc_live

CGPSC ने जारी किया प्यून भर्ती रिजल्‍ट : दो चरणों में आयोजित हुई थी परीक्षा, 91 पदों पर निकली थी भर्ती, देखें चयन सूची

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!