4 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
राज्य

सीएम साय ने मृतकों के परिजनों की सहायता राशि की घोषणा

  रायपुर :- छत्तीसगढ़ में कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास सड़क दुर्घटना में मृत ग्रामीणों के प्रति मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को संवेदना व्यक्त की। छत्तीसगढ़ शासन ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख और हादसे में घायल हुए लोगों को 50 -50 हज़ार की सहायता राशि देने का निर्णय लिया है।  साय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा कि कबीरधाम जिले में हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या 19 हो गई हैं। तीन लोग घायल हुए हैं।

दुःख की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ शासन पीड़ित परिवारजनों के साथ पूरी तरह खड़ा है। हमने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख और इस हादसे में घायल हुए लोगों को 50 -50 हज़ार की सहायता राशि देने का निर्णय लिया है। यह राशि प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी सहायता एवं बीमा आदि से मिलने वाली राशि के अतिरिक्त है। प्रशासन को यह भी निर्देश दिया गया है कि सड़क सुरक्षा के प्रति अतिरिक्त सावधानी बरती जाये। ऐसे हादसे रोकने के हरसंभव उपाय होने चाहिये।

Related posts

23 किसानों के अकाउंट से उड़ाए 1 करोड़ 84 लाख रुपये, एचडीएफसी बैंक के मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज

bbc_live

पतंजलि को SC से बड़ी राहत : बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ अवमानना केस किया बंद, IMA ने कहा था- एलोपैथी को कर रहे हैं बदनाम

bbc_live

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पोटाकेबिन बीजापुर की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!