Aaj Ka Panchang: आज बुधवार का दिन है. आज के दिन ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है. इसके बाद सप्तमी तिथि लग जाएगी. आज मघा नक्षत्र है और हर्षण योग है. पंचांग के माध्यम से आप दिन के शुभ और अशुभ काल की गणना कर सकते हैं.
ज्योतिष के अनुसार शुभ काल में किए गए कार्य के सफल होने की संभावना काफी अधिक होती है. वहीं, अगर इसका अशुभ काल में किया जाए तो यह कार्य असफल भी हो सकता है. पंचांग के माध्यम से आप योग,नक्षत्र आदि के बारे में भी जान सकते हैं. आइए जानते हैं आज के दिन शुभ और अशुभ काल क्या है.
दिनांक – 12 जून 2024
दिन = बुधवार
संवत् = 2081
मास = ज्येष्ठ मास
पक्ष = शुक्ल पक्ष
तिथि = षष्ठी तिथि
नक्षत्र = मघा नक्षत्र
योग = हर्षण योग
दिशाशूल – उत्तर दिशा
राहुकाल – दोपहर 12:21 बजे से दोपहर 02:06 तक
आज का शुभ मुहूर्त ( Aaj ka Shubh Muhurat)
अभिजित मुहूर्त- कोई नहीं
ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04:02 से सुबह 04:42 तक
गोधूलि मुहूर्त- शाम 07:18 से शाम 07:38 तक
विजय मुहूर्त- दोपहर 02:41 से दोपहर 03:36 तक
निशिता मुहूर्त- 13 जून की सुबह 12:01 से सुबह 12:41 जून 13 तक
रवि योग- शाम 05:23 से सुबह 02:12 जून 13 तक
अमृत काल- रात्रि 11:33 से सुबह 01:19 जून 13 तक