3.4 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

बलौदाबाजार हिंसा अपडेट : जलकर खाक हुई सुमो में सही सलामत हालत में मिली हनुमान चालीसा, कलेक्टर ने अभी भी जिले की स्थिति को संकट क़ालीन और आपातकालीन करार दिया

पलारी। बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट परिसर में 10 जून को आगजनी और तोड़फोड़ की घटना ने छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश को झकझोर दिया। जैतखाम में तोड़फोड़  के खिलाफ सतनामी समाज के प्रदर्शन के दौरान कलेक्टर कार्यालय में रखे दर्जनों वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। इस आगजनी में परिसर में रखी 80 से ज्यादा दो पहिया और चार पहिया गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। जलाई गई गाड़ियों में सरकारी और कई निजी वाहन शामिल थे।

खाख हो चुकी गाड़ी में मिली हनुमान चालीसा

बता दें कि, प्रदर्शन के नाम पर उपद्रवियों ने कई वाहनों को जलाकर राख कर दिया। ऐसे में जली हुई गाड़ियों को जब प्रशासन के अधिकारी पहचान कर दूसरी जगह पर शिफ्ट करवा रहे थे। इस दौरान एक सुमो गाड़ी पर सबकी नजर पड़ी। जलकर खाख हो चुकी सुमो में जो नजारा दिखा उसे देख सब हैरान हो गए। दरअसल, जली हुई सुमो के डैशबोर्ड पर एक हनुमान चालीसा की किताब मिली। कमाल की बात ये है कि, पूरी गाड़ी जलकर खाक होने के बाद भी हनुमान चालीसा की किताब को कुछ भी नहीं हुआ था वह बिलकुल सुरक्षित थी। आसपास के लोग इस घटना को हनुमान जी का चमत्कार बता रहे हैं।

पुलिस ने दर्ज की 7 FIR

बता दें कि, बलौदा बाज़ार पुलिस ने अबतक इस मामले में सात एफ़आइआर दर्ज की है। इन सात एफ़आइआर में 11 धाराओं का प्रयोग किया गया है। सभी सात एफ़आइआर में नामज़द कुल आरोपियों की संख्या क़रीब 45 है। सभी एफ़आइआर में आरोपियो के नाम के बाद उल्लेखित है -‘एवं अन्य’। सात प्रकरणों में अलग अलग धाराएँ लगाई गई है। इनमें  147,148,149,186,353,332,307,120 बी,सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 और 4 तथा 435 का उपयोग किया गया है।

क़रीब आठ हज़ार वीडियो फुटेज और सोशल मीडिया को खंगाल रही है पुलिस

इस मामले में सरकार ने एक्शन लेते हुए बलौदा बाज़ार के एसपी कलेक्टर को पहले ही हटा दिया है। अब नए एसपी विजय अग्रवाल ने कार्यभार संभालते ही एक्शन शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस कल व्हाट्सएप तथा अन्य माध्यमों से प्रसारित क़रीब आठ हज़ार वीडियो क्लिप और सोशल मीडिया पर पोस्ट को खंगाल रही है। पुलिस इसके साथ साथ हज़ारों मोबाइल डंप को भी खंगाल रही है। आरोपियों की पहचान इस विश्वसनीय वैज्ञानिक तरीक़े से सुनिश्चित की जा रही है कि, अपराध में उनकी भुमिका कोर्ट में असंदिग्ध रुप से प्रमाणित रहे। बता दें कि, सीएम साय ने मामले में सख्त एक्शन आरोपियों के खिलाफ लेने के साफ़ निर्देश दिए हुए है।

कलेक्टर ने लिखा स्थिति संकट क़ालीन और आपातकालीन

हादसे के बाद ज़िला कलेक्टर के एल चौहान ने स्थिति को संकट क़ालीन और आपातकालीन करार दिया है। ज़िला मुख्यालय बलौदाबाजार सीमा क्षेत्रों धारा 144 लागू कर दी है। आगामी आदेश तक रैली या जुलूस निकालना ग़ैर क़ानूनी होगा।अन्य ज़िले या बाहरी व्यक्ति पाँच या उससे अधिक के समूह में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। शासकीय सेवक शासकीय कर्तव्य के दौरान हथियार रखेंगे और बुजुर्ग लाठी रख सकेंगे।अन्य कोई भी किसी भी प्रकार का अस्त्र लेकर सार्वजनिक स्थान पर नहीं रहेगा।

Related posts

IAS Transfer: छत्तीसगढ़ के 4 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला, जानिए किन्हें मिली कहां की जिम्मेदारी …

bbc_live

Aaj Ka Panchang: सोमवार को चंद्रमा कुंभ राशि और शतभिषा नक्षत्र में रहेगा, नए भवन के शुभारंभ के लिए है उत्तम तिथि

bbc_live

Parliament Session: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ली शपथ, विपक्ष ने किया हंगामा, लगाए NEET-NEET, शेम-शेम के नारे…

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!