16.8 C
New York
September 28, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

Vivah Muhurat 2024: मिथुन राशि में शुक्र उदय के आठ दिन बाद गूंजेगी शहनाई, जुलाई में केवल छह दिन शुभ मुहूर्त

तीन महीने के लंबे अंतराल के बाद धन, वैभव, प्रेम, सौंदर्य और सुख-समृद्धि के कारक शुक्र ग्रह का उदय 29 जून को होगा। मिथुन राशि में शुक्र उदय होने के आठ दिनों के बाद मांगलिक कार्यों पर लगा विराम भी हट जाएगा और शहनाई गूंजेगी। जुलाई के महीने में विवाह के लिए महज छह दिन का ही शुभ मुहूर्त मिल रहा है।

काशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रो. रामनारायण द्विवेदी के अनुसार 29 अप्रैल को शुक्र के अस्त होने के कारण मांगलिक कार्यों पर विराम लग गया था। अब लगभग तीन महीने के बाद 29 जून को शुक्र का मिथुन राशि में उदय हो रहा है। शुक्र का उदय 29 जून की रात्रि में 7:52 मिनट पर पर होगा।

विवाह और अन्य मांगलिक कार्यो के लिए शुक्र तारे के उदय होना बेहद जरूरी होता है। आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी पर बुध की राशि मिथुन में शुक्र ग्रह का पश्चिम दिशा में उदय हो रहा है। हालांकि शुक्र उदय होने के आठ दिन के बाद विवाह के लिए मुहूर्त मिल रहा है।

सात जुलाई से शुरू हो जाएंगे विवाह व मांगलिक कार्य

सात जुलाई से विवाह व मांगलिक कार्य आरंभ हो जाएंगे। विवाह के लिए जुलाई के महीने में 7, 9, 11, 12, 13, 15 तारीख को विवाह मुहूर्त मिलेंगे। शादी-विवाह के साथ ही नामकरण, जनेऊ, मुंडन, गृहप्रवेश, भूमि पूजन, भवन-वाहन, आभूषण की खरीदारी शुरू हो जाएगी। फिर 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी के बाद चातुर्मास का आरंभ हो जाएगा।

इन चार महीनों में मांगलिक और शुभ कार्यों पर रोक लग जाएगी। इसके बाद 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी से मांगलिक कार्य फिर शुरू हो जाएंगे और 14 दिसंबर तक चलेंगे। नवंबर में विवाह के सात और दिसंबर में आठ शुभ मुहूर्त मिलेंगे।

रवि-गुरु का संयोग होता है सिद्धिदायक और शुभ
प्रो. द्विवेदी के अनुसार शादी के शुभ मुहूर्त के लिए नौ ग्रहों में गुरु, शुक्र और सूर्य का उदित होना जरूरी माना गया है। वहीं, अगर रवि गुरु का संयोग हो तो यह और अधिक सिद्धिदायक और शुभ फलदायी होता है। इन तिथियों पर शादी-विवाह करना बेहद शुभ माना गया है। शुक्र और गुरु ग्रह के अस्त होने पर विवाह आदि कार्य नहीं किए जाते हैं।

चार राशियों को होगा विशेष फायदा
शुक्र उदय होने से वृषभ, सिंह, तुला और कुंभ राशि वालों के लिए बेहतर रहेगा। वृषभ राशि वालों को धनलाभ, सिंह राशि को भौतिक सुखों की प्राप्ति, तुला राशि को निवेश से लाभ और कुंभ राशि वालों को मान-सम्मान की प्राप्ति होगी।

छह दिन में 50 करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद
छह दिन के लग्न में बनारस में दो हजार से अधिक शादियों के होने की उम्मीद है। एयरपोर्ट रोड, सारनाथ क्षेत्र के होटल और लान में कम और अच्छा मुहूर्त होने के कारण एक ही दिन में दो-दो शादियों की बुकिंग की गई है। व्यापारियों की मानें तो इन छह दिनों में 50 करोड़ से अधिक के कारोबार होने की उम्मीद है।

Related posts

रुस की बड़ी जीत, यूक्रेन के अवदिव्का शहर पर किया कब्जा

bbc_live

Loksabha Election Result: पहली बार गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे पीएम मोदी ,बड़े एजेंडे पर पड़ेगा असर

bbc_live

दुखद, ISRO चीफ सोमनाथ से जुड़ी बड़ी खबर

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!