8.7 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास

गरियाबंद। न्यायालय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रेक विशेष न्यायालय (पाक्सो एवं बलात्कार मामले) गरियाबंद पीठासीन न्यायाधीश यशवंत वासनीकर द्वारा आरक्षी केन्द्र देवभोग के अपराध क्रमांक 264 / 2021 पाक्सो प्रकरण क्रमांक 78 / 2021 में आरोपी गणेश यादव, पिता मोहन लाल यादव, उम्र 26 वर्ष को नाबालिग पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर दैहिक शोषण करने के जुर्म में 30 जुलाई मंगलवार को धारा 6 पाक्सो एक्ट में 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5,000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।

अतिरिक्त लोक अभियोजक जनक राम साहू ने जानकारी देते हुए बताया है कि पीड़िता के पिता द्वारा दिनांक 07.09.2021 को थाना देवभोग में रिपोर्ट दर्ज कराया था, कि दिनांक 07.09.2021 को दोपहर करीबन 3 बजे अपनी पत्नी के साथ खेत में काम करने गया था। घर में उनकी पुत्री / पीडिता तथा छोटी लड़की खेलने के लिये गाँव में गई थी। शाम क़रीबन 6 बजे जब प्रार्थी खेत से काम करके वापस घर आया तब उसकी पुत्री / पीडिता घर
में नही थी छोटी लड़की से पूछताछ करने पर बतायी थी कि जब वह घर में खेल कर वापस आयी तब पीड़िता घर में नही थी। उसके बाद पीडिता का आसपास पता तलाश किये लेकिन पीडिता का पता नही चला तत्पश्चात थाना देवभोग में सूचना दिया था। थाना देवभोग द्वारा गुम इसान क्रमांक 34 / 2021 कायम कर विवेचना की कार्यवाही प्रारंभ किया विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि दिनांक 12.09.2021 को बस स्टैण्ड देवभोग में एक लडका एवं एक लडकी संदिग्ध हालत में घूम रहे है। आरोपी एवं पीड़िता को पूछताछ करने
पर अपना नाम पता बताने पर पुलिस द्वारा पीड़िता को आरोपी के कब्जे से बरामद कर बरामदगी पंचनामा तैयार कर प्रकरण की सम्पूर्ण विवेचना पश्चात आरोपी के विरूद्ध धारा 363, 366, 376 (2) (ढ) (3) भा.दं संहिता एवं धारा 6 पाक्सो एक्ट तथा धारा 3 (2) (v) अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया था।

Related posts

Aaj Ka Panchang: आज इस समय पर शुरू करें शुभ कार्य, सभी मनोरथ होंगे साकार

bbc_live

कोल घोटाले में जेल में बंद सौम्या चौरसिया को लगा झटका, हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत देने से किया इनकार

bbc_live

रायपुर दक्षिण उपचुनाव : सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे वोट,मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं से की मतदान की अपील

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!