शुक्रवार को दिन में कई बार राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित की गई। विपक्ष के सदन से वाकआउट के बाद तय समय से पहले ही राज्यसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई। वहीँ विपक्ष की तरफ से संविधान के अनुच्छेद 67 के तहत सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही गई है।
बताते चलें कि दोपहर में उच्च सदन में सभापति जगदीप धनखड़ और अभिनेत्री-राजनेता जया बच्चन के बीच नोकझोंक हुई। जया बच्चन ने सभापति के बोलने के लहजे पर आपत्ति जताई, जबकि सभापति ने कहा कि उनके जैसी मशहूर हस्ती को भी शिष्टाचार का पालन करना चाहिए। उच्च सदन की कार्यवाही 12 अगस्त तक प्रस्तावित थी। वहीं दोपहर के भोजन के बाद के सत्र में कई बार स्थगन के बाद, जब सदन 3.30 बजे फिर से शुरू हुई, तो सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन के अंदर और बाहर विपक्षी सदस्यों के व्यवहार पर चिंता व्यक्त की। बाद में उन्होंने सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी।