December 14, 2025 7:48 pm

आइवरी कोस्ट में भीषण सड़क दुर्घटना, 26 लोगों की हुई मौत

यामोसुक्रो । आइवरी कोस्ट में एक भीषण सड़क दुर्घटना में 26 लोगों की मौत हुई और 28 अन्य घायल हो गए। यह हादसा ब्रोकोआ गांव के पास हुआ, जहां दो बसों की आमने-सामने की टक्कर के बाद आग लग गई। परिवहन मंत्रालय के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि मरने वालों में से दस लोग टक्कर के बाद बस में लगी आग में झुलस गए। मंत्रालय ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और त्रासदी के मद्देनजर नागरिकों से यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने और अधिक सतर्क रहने की अपील की है।
आइवरी कोस्ट में खस्ताहाल सड़कों और लापरवाही से वाहन चलाने की वजह से सड़क दुर्घटनाएं आम हैं। परिवहन मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में हर साल सड़क दुर्घटनाओं में 1,000 से अधिक लोग मारे जाते हैं।

 

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन