4 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsमध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश: जबलपुर में ट्रेन हादसा, पटरी से उतरे सोमनाथ एक्सप्रेस के 2 डिब्बे, सभी यात्री सुरक्षित

जबलपुर। देश में ट्रेन हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन ट्रेनों के डिब्बों के पटरियों से उतरने की घटनाए सामने आ रही है। इसी कड़ी में शनिवार सुबह भी मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास भी एक ट्रेन हादसा हो गया। जानकारी के मुआबिक सोमनाथ से जबलपुर चलने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, ट्रेन की रफ्तार धीमी होने से कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना पर पहुंचे रेल कर्मचारियों ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर रवाना कर दिया।

ट्रेन के प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ने के दौरान हुआ हादसा

हादसे को लेकर पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि सोमनाथ एक्सप्रेस सुबह करीब 5.50 बजे जबलपुर पहुंची थी। वह स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 की ओर बढ़ रही थी। उसी दौरान प्लेटफॉर्म से करीब 150 मीटर पहले ट्रेन के शुरुआती दो डिब्बे पटरी से उतर गए। उन्होंने बताया कि ट्रेन की रफ्तार बिल्कुल धीमी होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ है। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

Related posts

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की अध्यक्षता में राष्ट्रपति भवन में आयोजित सम्मलेन में राज्यपाल रमेन डेका हुए शामिल

bbc_live

एक ही परिवार के तीन महिलाओं की मौत, राखी से पहले घर में मातम

bbc_live

गरियाबंद में एक बार फिर दिखा तेंदुआ,शहर के कई इलाकों में कुत्तों का कर रहा शिकार, दहशत का माहौल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!