3.6 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़

सफर से पहले जरूर देखें: रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द, आपकी ट्रेन भी हो सकती है प्रभावित

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे हर दिन लाखों यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाता है। इसका नेटवर्क कश्मीर से कन्याकुमारी तक फैला हुआ है। इन लाखों लोगों को सुविधा देने के लिए रेलवे हज़ारों ट्रेनें चलाता है। भारत में आबादी का एक बड़ा हिस्सा ट्रेन से यात्रा करना पसंद करता है, क्योंकि यह सुविधा और आराम दोनों प्रदान करता है।

बता दें कि, ऐसे कई मामले हैं जब ट्रेन से यात्रा करने से यात्रियों को असुविधा हो सकती है। ऐसा अक्सर रेलवे अधिकारियों द्वारा ट्रेनों को रद्द करने के साथ-साथ उनके मार्गों में बदलाव के कारण होता है। उदाहरण के लिए, सितंबर में रेलवे ने रखरखाव कार्य के कारण लगभग 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया। यदि आप आने वाले दिनों में ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यह जांचना उचित है कि आपकी ट्रेन प्रभावित ट्रेनों में सूचीबद्ध है या नहीं।

रेलवे लगातार अपने नेटवर्क को बेहतर बना रहा है और देश के दूरदराज के इलाकों तक अपनी पहुंच बढ़ा रहा है। रेल संपर्क को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न राज्य रेलवे डिवीजनों में नई लाइनें जोड़ी जा रही हैं। हालांकि, इस काम के लिए कभी-कभी ट्रेन परिचालन को स्थगित करना पड़ता है।

ये ट्रेनें रहेगी रद्द

* ट्रेन नंबर 11651 जबलपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस- 16 सितंबर से 27 सितंबर तक कैंसिल रहेगी।

* ट्रेन नंबर 11652 सिंगरौली-जबलपुर एक्सप्रेस- 17.सितंबर से 28 सितंबर तक कैंसिल रहेगी।

* ट्रेन नंबर 03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल – 19 सितंबर को कैंसिल रहेगी।

* ट्रेन नंबर  03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल- 22 सितंबरको कैंसिल रहेगी।

* ट्रेन नंबर 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल – 17 सितंबर और 24 सितंबर को कैंसिल रहेगी।

* ट्रेन नंबर 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल – 19 सितंबर और 26 सितंबर को कैंसिल रहेगी।

* ट्रेन नंबर  07021 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल – 19 सितंबर को कैंसिल रहेगी।

* ट्रेन नंबर 07022 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल – 20 सितंबर को कैंसिल रहेगी।

* ट्रेन नंबर 07647 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल – 14 सितंबर और 21 सितंबर को कैंसिल रहेगी।

* ट्रेन नंबर 07648 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल – 16 सितंबर और 23 सितंबर को कैंसिल रहेगी।

* ट्रेन नंबर 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल- 16 सितंबर और 23 सितंबर को कैंसिल रहेगी।

* ट्रेन नंबर 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल- 17 सितंबर और 24 सितंबर को कैंसिल रहेगी।

* ट्रेन नंबर 09033 उधना-बरौनी स्पेशल – 16 सितंबर, 18 सितंबर, 23 सितंबर और 25 सितंबर को कैंसिल रहेगी।

* ट्रेन नंबर 09034 बरौनी-उधना स्पेशल – 18 सितंबर, 20 सितंबर, 25 सितंबर और 27 सितंबर को कैंसिल रहेगी।

* ट्रेन नंबर 09045 उधना-पटना स्पेशल – 20 सितंबर को कैंसिल रहेगी।

* ट्रेन नंबर 09046 पटना-उधना स्पेशल – 21 सितंबर को कैंसिल रहेगी।

* ट्रेन नंबर 09063 वापी-दानापुर स्पेशल – 17 सितंबर, 20 सितंबर, 21 सितंबर औक 24 सितंबर को कैंसिल रहेगी।

* ट्रेन नंबर 09064 दानापुर-भेस्तान स्पेशल – 19 सितंबर, 22 सितंबर, 23 सितंबर और 26 सितंबर को कैंसिल रहेगी।

* ट्रेन नंबर 09343 डा. अम्बेडकरनगर-पटना स्पेशल – 19 सितंबर को कैंसिल रहेगी।

* ट्रेन नंबर 09344 पटना-डा. अम्बेडकरनगर स्पेशल – 20 सितंबर को कैंसिल रहेगी।

* ट्रेन नंबर 03417 मालदा टाउन-उधना स्पेशल – 15 सितंबर और 22 सितंबर तक कैंसिल रहेगी।

* ट्रेन नंबर 03418 उधना-मालदा टाउन स्पेशल – 17 सितंबर और 24 सितंबर तक कैंसिल रहेगी।

Related posts

खाद्य विभाग ने डोमिनोज पिज्जा में मारा छापा, स्टोर में वेज-नॉनवेज एक ही जगह मिली

bbc_live

Aaj Ka Panchang : सर्वार्थ सिद्धि योग आज, नोट करें दिन के शुभ-अशुभ मुहूर्त, पढ़ें पूरा पंचांग

bbc_live

एमपी में आर्मी ट्रेन डिरेल की साजिश का पर्दाफाश ,पटरी में लगाए 10 डेटोनेटर

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!