9.8 C
New York
November 9, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़धमतरी

शिव महापुराण कार्यक्रम के संचालक समिति ने प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री

रिपोर्टर पवन साहू धमतरी

विष्णु देव साय को सपरिवार , सिहोर वाले महाराज पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा श्रवण हेतु ग्राम कुकरेल कांटा कुररीडीह में आमंत्रित किया । समिति के सहयोगी खूबलाल ध्रुव ने कहा कि हमारे क्षेत्र का सबसे बड़ा सनातन धर्म का कार्यक्रम किया जा रहा है व्यवस्था हेतु वो स्वयं भी दिन रात समिति के साथ कार्य कर रहे हैं।समिति से दीपक सिंह ठाकुरजी ने माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष विषय प्रस्तुत किया और कहा कि क्षेत्र में लगातार वामपंथी विचारधारा के लोगों द्वारा मासूम आदिवासी भाइयों को मिसगाइड किया जा रहा है, और कुछ देशविरोधी ताकतों के प्रभाव से सम्बद्ध लोगों द्वारा भी धर्मांतरण का कार्य क्षेत्र में किया जा रहा है, इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए गांव के आदिवासी भाइयों और बहनों द्वारा निर्मित समिति रूद्रेश्वर सेवा समिति ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है ताकि क्षेत्र में निवास करने वाले सभी जनजाति परिवार के लोगों को सनातन धर्म के सबसे बड़े कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्र के मुख से शिवमहापुराण का कथा श्रवण करवाया जा सके और इस सत्य को समझाया जा सके इस सृष्टि के सबसे पहले आदिवासी समुदाय ही प्रथम हिन्दू हैं, आदिवासी समाज के अनेकों देवी देवता भी शिव पार्वती का ही रूप है, हमारी वन देवी मां अंगारमोती स्वयं जगतजननी मां आदिशक्ति है, हमारे बूढ़ा देव भी स्वयं महादेव ही हैं। दीपक ठाकुर ने माननीय मुख्यमंत्री से कार्यक्रम में सपरिवार आने हेतु आग्रह किया और समिति वालों की कुछ अपेक्षाओं से भी अवगत करवाया साथ ही साथ जिला प्रशासन को भी सहयोग हेतु निर्देशित करने का आग्रह किया।समिति के अन्य सदस्यों ने भी वर्तमान परिस्थितियों के संकटो से प्रदेश के मुखिया को अवगत करवाया और उपस्थिति हेतु माताओं ने भी करबद्ध आग्रह किया।

Related posts

CG News : चावल घोटाले के बाद जेल में अब दाल की निविदा में खेल, अनाज कारोबारियों ने जेल प्रशासन के साथ नेफेड के खिलाफ खोला मोर्चा

bbc_live

रिलायंस ने सरकारी खजाने में जमा किये 1.86 लाख करोड़ रुपये, सरकारी बजट के लगभग 4 फीसदी के बराबर दिया टैक्स

bbc_live

ED-CBI पर भारी पड़े केजरीवाल! सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला; पढ़ें किन शर्तों पर मिली जमानत

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!