20.4 C
New York
September 20, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़

विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल की बैठक आज, धान खरीदी, नई औद्योगिक नीति और राज्योत्सव समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में शुक्रवार (आज) कैबिनेट की मीटिंग होने जा रही है। यह बैठक करीब डेढ़ महीने बाद आयोजित हो रही है। नया रायपुर में सुबह 11:30 बजे बैठक शुरू हो जाएगी। इस बैठक में सीएस अमिताभ जैन भी शामिल होंगे। सूत्रों का मानना है कि इस बैठक में राज्योत्सव और नई औद्योगिक नीति को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

सूत्रों की माने तो आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में तीन से पांच दिनों तक राजोत्सव का आयोजन, 1 नवंबर से धान खरीदी, छत्तीसगढ़ डॉक्यूमेंट्री विजन और अगले 5 साल तक के लिए नई औद्योगिक नीति के साथ-साथ नक्सलवाद से लड़ाई की पुनर्वास नीति की रूपरेखा भी तैयार होगी।

बता दें कि राज्य में 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू होती है। इस साल दीपावली भी 1 नवंबर को है, ऐसे में बीजेपी पूर्व सरकारों की तरह अलग-अलग जिलों में एक या दो दिन का राज्योत्सव का आयोजन करा सकती है। हालांकि इस पर सचिवों से विचार विमर्श के बाद फैसला होंगा। हालांकि इस बैठक में नई तबादला नीति पर भी चर्चा नहीं होगी।

Related posts

पुलिसकर्मियों में हड़कंप : थाना परिसर में हेड कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली

bbc_live

आतिशी के शपथ ग्रहण की तारीख तय : इस दिन होगी ताजपोशी

bbc_live

विशेष कोर्ट ने रद्द की जमानत याचिका…निलंबित आईएएस अनिल टुटेजा को झटका

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!