8.7 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

BREAKING : BJP की 8 बागियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 6 साल के लिए पार्टी से निकाला

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कई बागी नेताओं ने स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। इसी बीच, पार्टी ने बागियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए आठ कार्यकर्ताओं को निष्कासित कर दिया है। सभी बागियों को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला गया है।

हरियाणा बीजेपी की ओर से जिन 8 बागियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनमें प्रमुख नाम हैं रणजीत सिंह चौटाला और देवेंद्र कादियान। इसके अलावा, पार्टी से निकाले गए अन्य नेताओं में लाडवा से संदीप गर्ग, असंध से जिलेराम शर्मा, सफीदों से बच्चन सिंह आर्य, महम से राधा अहलावत, गुरुग्राम से नवीन गोयल और हथीन से केहर सिंह रावत का नाम शामिल है।

इस कदम से चुनावी राजनीति में हलचल मच गई है। इस पहले कांग्रेस ने 16 बागियों को बाहर का रास्ता दिखाया था। पार्टी ने एक साथ 13 नेताओं को निष्कासित किया। वहीं, 3 नेताओं पर इनसे पहले कार्रवाई हुई। कारण बताया गया कि ये सभी नेता अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे।

बताया जा रहा है कि ये सभी नेता हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने और पार्टी की ओर से उनकी अनदेखी किए जाने से नाराज थे। इसलिए, कुछ नेता निर्दलीय ही कांग्रेस उम्मीदवार के सामने चुनावी मैदान में उतर गए थे, और कुछ नेता पार्टी उम्मीदवार को सपोर्ट नहीं कर रहे थे।

Related posts

Delhi AQI Today: सरकारी कर्मचारी करेंगे घर से काम, 500 से थोड़ा नीचे आया AQI का मीटर, जानें NCR का हाल

bbc_live

Daily Horoscope: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा 15 जुलाई का दिन सोमवार

bbc_live

सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने इस वार्ड के परिसीमन पर लगाई रोक

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!