December 17, 2025 8:55 pm

मनेंद्रगढ़ में पेयजल संकट और बुनियादी सुविधाओं की बदहाली, जिला कांग्रेस ने कलेक्टर से की मुलाकात

मनेंद्रगढ़।
मनेंद्रगढ़ नगर में गहराते पेयजल संकट और शासकीय परिसरों में बुनियादी सुविधाओं की बदहाली को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी मनेंद्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर सक्रिय हो गई है। जिला कांग्रेस के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने आज कलेक्टर से मुलाकात कर नगरवासियों की गंभीर जनसमस्याओं से अवगत कराया और त्वरित समाधान की मांग की।

प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने बताया कि मनेंद्रगढ़ थाना परिसर में आम नागरिकों, दूर-दराज से आने वाले फरियादियों, आगंतुकों सहित अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए शुद्ध पेयजल की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं, लेकिन पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा के अभाव में उन्हें भारी परेशानी झेलनी पड़ती है, जो एक महत्वपूर्ण शासकीय परिसर की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है।

उन्होंने अहमद कॉलोनी, वार्ड क्रमांक–20 में अशोक सिंह के घर के पास लंबे समय से व्याप्त जल संकट की ओर भी प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया। क्षेत्रवासियों के अनुसार यहां पेयजल की समुचित व्यवस्था न होने से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। गर्मी के मौसम में स्थिति और विकराल हो जाती है, जिससे महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

जिला कांग्रेस ने मांग की कि थाना परिसर और अहमद कॉलोनी में तत्काल हैंडपंप खनन कराया जाए, जिससे स्थानीय नागरिकों को राहत मिल सके।

इसके अलावा प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह परिसर में सार्वजनिक शौचालय की अनुपलब्धता का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि विश्राम गृह में ठहरने वाले अतिथियों, उनके साथ आने वाले नागरिकों तथा विभागीय कर्मचारियों को मजबूरी में खुले में शौच जाना पड़ता है, जो स्वच्छता अभियान और मानवीय गरिमा के विपरीत है।

जिला कांग्रेस कमेटी ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में शीघ्र सार्वजनिक शौचालय स्वीकृत कर निर्माण कराने की मांग की है।

सौरव मिश्रा ने कहा कि ये सभी मांगें पूरी तरह जनहित से जुड़ी हैं और यदि प्रशासन समय रहते ठोस कदम उठाता है, तो नगरवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कलेक्टर से मांगों पर शीघ्र निर्णय लेकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन