गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली हाई अलर्ट पर है। इसी बीच दिल्ली के गाजीपुर में एक बैग में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। अपराधी हत्या करके महिला के शव को बैग में भरकर पहुंचा और फिर उसमें आग लगा दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अपराधी वहां से फरार हो गया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, रविवार को एक आरोपी गाजीपुर थाना में हत्या करके शव को बैग में भरकर पहुंचा। आरोपी ने महिला के शव वाले बैग को फेंककर उसमें आग लगा दी और वहां से भाग गया। सीसीटीवी की जांच में सामने आया है कि रात के करीब 2 बजे एक शख्स गाड़ी से वहां पर आता है और बैग बाहर फेंक कर चला जाता है। इसके कुछ समय बाद वह शख्स फिर से वापस उसी जगह पर आता है और उस बैग में आग लगाकर फरार हो जाता है। आरोपी ने रात में अंधेरा का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया। बता दें कि अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है, जिसके लिए पुलिस आसपास के स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
दिल्ली पुलिस की 4 टीमें जांच में जुटी
बताया जा रहा है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया है। शुरुआती जांच में महिला की उम्र 20 से 35 साल के बीच बताई जा रही है। दिल्ली पुलिस की 4 टीमें मिलकर इसकी जांच में जुटी हुई हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर को सील कर दिया है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है, क्योंकि आग पूरे देश में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। दिल्ली में चारों ओर नाकाबंदी की गई है और सिक्योरिटी का पुख्ता इंतजाम किया गया है।
पहले भी हो चुकी ऐसी घटना
हाल ही में गाजीपुर में ही एक युवक की अपनी कार में आग लगने से मौत हो गई थी। 20 जनवरी की रात गाजीपुर इलाके में 24 वर्षीय अनिल नाम के युवक का शव उसकी कार में जली हुई अवस्था में मिला था। युवक का शव गाजीपुर में एक बैंक्वेट हॉल के बाहर पाया गया था। इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।