3.6 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsलाइफस्टाइल

Navratri Weight Loss Tips : नवरात्रि व्रत में फॉलो करें ये खास डाइट, 9 दिनों में वजन होगा कम!

Navratri Weight Loss Tips: शारदीय नवरात्रि का पर्व शुरू हो चुका है, जिसमें भक्त 9 दिनों तक व्रत रखते हैं. इस दौरान मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है. कई लोग इस पर्व का महीनों से इंतजार करते हैं, लेकिन व्रत के दौरान फिटनेस के प्रति चिंता भी बढ़ जाती है. खासकर, जो लोग मोटापे से परेशान हैं, वे सोचते हैं कि व्रत के दौरान ऐसा क्या खाएं कि वजन न बढ़े, बल्कि घटे. जानिए, ऐसे कुछ खाद्य पदार्थ जिनसे आप व्रत के दौरान वजन कम कर सकते हैं.

वजन कम करने के लिए फलों को अपनी डाइट में अवश्य शामिल करें. सुबह एक सेब के साथ दिन की शुरुआत करें. इसके बाद आप केला, नाशपाती, अमरूद, पपीता, संतरा और अंगूर जैसी फलों का सेवन कर सकते हैं. फलों में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जो पेट को भरा रखता है और ऊर्जा प्रदान करता है. पानी वाले फल तेजी से वजन कम करने में मदद करते हैं, इसलिए दिन में एक बार फलों का भोजन अवश्य करें.

नारियल पानी का लाभ

नारियल पानी न केवल सेहत के लिए फायदेमंद है, बल्कि यह हाइड्रेटेड रहने में भी मदद करता है. सुबह एक नारियल पानी पीने से शरीर में पानी की कमी नहीं होगी, जिससे वजन तेजी से घटेगा. इसके साथ ही, नारियल पानी शरीर को आवश्यक विटामिन और मिनरल भी प्रदान करता है, जिससे ऊर्जा मिलती है और गैस, एसिडिटी जैसी समस्याओं से राहत मिलती है.

ड्राइफ्रूट्स का सेवन

नवरात्रि के दौरान ड्राइफ्रूट्स का सेवन करना भी फायदेमंद है. हर दिन एक मुट्ठी ड्राइफ्रूट्स जैसे काजू, बादाम, किशमिश, अखरोट और खजूर खाएं. ये शरीर को ऊर्जा देते हैं और आवश्यक विटामिन की कमी को पूरा करते हैं. ड्राइफ्रूट्स का सेवन कब्ज की समस्या से भी राहत दिलाता है. आप चाहें तो इनका लड्डू बनाकर भी खा सकते हैं

Related posts

रायपुर में लॉ स्टूडेंट से पुलिस के जवान ने किया दुष्कर्म…FIR दर्ज

bbc_live

योग सिखाते हुए आया हार्ट अटैक, अष्टांग योग गुरु शरत जोइस का निधन

bbc_live

बेवरेज कार्पोरेशन को विदेशी मदिरा के लिए 70 कंपनियों ने दिया रेट ऑफर, विदेशी मदिरा स्प्रिट के 303 ब्राण्ड एवं बीयर के 69 ब्राण्ड शामिल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!