बीबीसी लाइव महराजगंज
शमीम हाशमी की रिपोर्ट
हजकमेटी ऑफ इंडिया मुंबई ने
सर्कुलर जारी करते हुए बताया है कि वर्ष 2025 में हज यात्रा पर जाने वाले चयनित हज यात्रियों को प्रथम किस्त के रूप में रु. 1,30,300 /-की धनराशि जमा किए जाने की अंतिम तिथि 31- 10 -2024 पुर्व में निर्धारित की गयी थी, जिसमें समय बढ़ाते हुए अब उक्त पैसा जमा करने की अंतिम तिथि 11-11-2024 निर्धारित कर दी गयी है l
उक्त के क्रम में जनपद के जिन हज यात्रियों ने कतिपय कारणों से अपने हज यात्रा की प्रथम किस्त की उपरोक्त धनराशि अभी तक जमा नही की है, वह तत्काल अपने हज यात्रा की प्रथम किस्त की धनराशि रु. 1,30,300/-निर्धारित तिथि तक जमा करना सुनिश्चित करें l निर्धारित बैंक में पैसा जमा करने के उपरांत बैंक की पे -इन – स्लिप /ऑनलाइन जमा रसीद हज आवेदन फार्म व घोषणा पत्र ,मेडिकल स्क्रीनिंग एंड फिटनेस सर्टिफिकेट ( विभागीय वेवसाइड पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप पर ) एवं स्वहस्ताक्षरित अंतर्राष्ट्रीय पॉसपोर्ट की फोटो प्रति उ. प्र. राज्य हज समिति लखनऊ के पते पर डाक या दस्ती रूप में दिनांक 14-11-2024 तक अंतिम रूप से या उससे पहले उपलब्ध करा दें l
उक्त जानकारी नीरज कुमार अग्रवाल, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, महराजगंज एवं हाजी सैफुददोजा जिला हज ट्रेनर महराजगंज ने संयुक्त रूप से दी है l