रायपुर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन कल देर रात हो गया है। उनके निधन से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है। स्व. डॉ. मनमोहन सिंह की याद में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 26 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक पूरे राज्य में सात दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है।
राजकीय शोक की इस अवधि के दौरान राज्य में स्थित सभी शासकीय भवनों और अन्य सार्वजनिक स्थानों, जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाते हैं, वहां 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे। इसके अलावा, इस समय के दौरान राज्य स्तर पर किसी भी प्रकार के मनोरंजन या सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा।