रायपुर: छत्तीसगढ़ में नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के चयन के लिए भेजे गए तीन नामों के प्रस्ताव को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने लौटा दिया है। सूत्रों के अनुसार, यूपीएससी ने इस प्रस्ताव में एसआरपी कल्लूरी का नाम शामिल नहीं किए जाने का कारण पूछा है। अब, राज्य सरकार को दोबारा प्रस्ताव भेजने के लिए कहा गया है, जिसमें कुछ बदलाव किए जाने की संभावना है।
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में पुलिस मुख्यालय ने डीजीपी पद के लिए एक पैनल तैयार किया था, जिसे मुख्यमंत्री सचिवालय भेजा गया था। इस पैनल में पवन देव, अरुण देव गौतम, हिमांशु गुप्ता के अलावा एसआरपी कल्लूरी और प्रदीप गुप्ता के नाम भी शामिल थे। हालांकि, यूपीएससी को भेजे गए प्रस्ताव में केवल पवन देव, अरुण देव गौतम और हिमांशु गुप्ता के नाम शामिल किए गए थे।
वर्तमान डीजीपी, अशोक जुनेजा का कार्यकाल फरवरी 2025 में समाप्त हो जाएगा और इससे पहले नए डीजीपी की नियुक्ति होनी है। एडीजी जीपी सिंह के प्रभार संभालने के बाद, इस मामले में अब बड़े बदलाव की संभावना जताई जा रही है। राज्य सरकार को यूपीएससी के निर्देश के बाद अब पैनल में सुधार करके नया प्रस्ताव भेजना होगा।