BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

महाकुंभ: पवन हंस करायेगा आपको धर्म नगरी का सजीव अद्भुत दर्शन काफी कम है इस हवाई सेवा का किराया

राकेश की रिपोर्ट

महाकुम्भ प्रयागराज में देश- विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। यदि आप महाकुम्भ में आने की योजना बना रहे हैं तो अपनी पवित्र यात्रा में एक रोमांच भी जोड़ सकते हैं।

यह रोमांच है आसमान से विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन का अदभुत नजारा देखना। इसके लिए अरैल में ओमेक्स सिटी के पास हेलीपैड बनाया जा रहा है। यही से महाकुम्भ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा होगी। पवनहंस हेलीकॉप्टर सर्विसेज के राजीव अग्निहोत्री ने बताया अरैल क्षेत्र से 12 जनवरी से उड़ान शुरू होकर 28 फरवरी तक सेवा जारी रहेगी। इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बुकिंग की जा सकती है।

महज 1250 मे दिब्य दर्शन कराने की शानदार तैयारी

1290 रुपये प्रति व्यक्ति के खर्च पर लोग संगम के दिव्य और भव्य दर्शन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह के दो और हेलीपैड वोट क्लब और झुंसी थाने के पीछे बनाए जाने हैं। हर जगह दो-दो हेलीकॉप्टर मौजूद होंगे। एक बार में 4 से 5 लोग उसमें बैठ सकेंगे। बाकि संख्या लोगों के वजन के अनुसार निर्धारित होगी। मौसम के हिसाब से टाइमिंग तय की जाएगी।

अनेको धार्मिक स्थलों का भी कर सकेंगे दर्शन

राजीव अग्निहोत्री ने बताया यात्री हेलीकॉप्टर से सात मिनट तक आसमान में उड़ते हुए मेले का नजारा देख सकते हैं। इन सात मिनटों में संगम दर्शन के साथ-साथ उस रूट पर पड़ने वाले अन्य धार्मिक स्थलों के भी दर्शन कर सकेंगे। ऑनलाइन बुकिंग कंपनी की साइट पर कर सकते हैं।

धर्मनगरी के हेलीपैड पर होंगी ये सुविधाएं

हेलीपैड में एक प्रतीक्षा क्षेत्र, एक टिकट खिड़की, अग्निशमन व्यवस्था और एक एम्बुलेंस होगी। ये हेलीपैड झुंसी थाने के पास और अरैल के ओमेक्स सिटी के समीप बनाए जा रहे हैं।

नए टैक्सी वे से शुरू हुआ विमानों का संचालन

महाकुम्भ के पहले प्रयागराज एयरपोर्ट ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एयरपोर्ट पर बनाए गए नवनिर्मित टैक्सी वे से विमानों का संचालन शुरू हो गया है। अब विमानों के आगमन और प्रस्थान में लगने वाला समय कम हो गया है। कैट टू स्थापित होने से अब रात में भी फ्लाइट लैंड करने लगी हैं। प्रयागराज से लगभग दो दर्जन शहरों की कनेक्टविटी शुरू होने वाली है। एयरपोर्ट पर अब दो टैक्सी वे हैं, जिनमें एक का उपयोग विमानों के आगमन और दूसरे का प्रस्थान के लिए किया जा रहा है। इससे मुख्य रनवे पर दबाव कम हो गया है और विमानों की आवाजाही अधिक सुगम हो गई है।

इंडिगो ने सफल ट्रायल किया था

तीन दिन पहले निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने सफल ट्रायल किया था। इसके बाद नियमित रूप से विमानों का संचालन नए टैक्सी वे से शुरू हो गया। एयरपोर्ट निदेशक मुकेश उपाध्याय ने बताया कि पहले एयरपोर्ट पर केवल एक ही टैक्सी वे था, जिससे एक समय में केवल एक विमान ही आवाजाही कर सकता था। 2019 में शुरू हुए एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के तहत यह दूसरा टैक्सी वे बनाया गया है।

Related posts

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की कानून-व्यवस्था को अपराधियों के हाथ में गिरवी रख दिया था : विजय शर्मा

bbc_live

Aaj ka Panchang: किस मुहूर्त में करें नवरात्रि के आखिरी दिन पूजा, पंचांग में जानें हर काम को पूरा कर देने वाली बात

bbc_live

सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला : स्त्री धन पर सिर्फ पत्नी का हक, पति या सुसराल वालों का नहीं, पति को देने पड़ेंगे 25 लाख रुपए

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!