-4.9 C
New York
January 9, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

इमरजेंसी में PF से पैसा निकालना होगा आसान, बिना कागजी कार्रवाई के होगा काम!

PF Withdrawal: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने मेंबर्स को बेहतर सुविधाएं देने की दिशा में काम कर रहा है. EPFO का उद्देश्य है कि इमरजेंसी में लोग सीधे अपने पीएफ अकाउंट से पैसे निकाल सकें और वो भी बिना किसी कागजी प्रक्रिया के. इसके लिए एक तय सीमा तक मनी विड्रॉल की अनुमति दी जाएगी. इस नए सिस्टम को लागू करने के लिए श्रम और रोजगार मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, रिजर्व बैंक और अन्य बैंकों के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है.

सूत्रों के मुताबिक, EPFO जनवरी के अंत या फरवरी में अपने आईटी सिस्टम 3.0 पर काम शुरू करेगा. इस सिस्टम के तहत, मेंबर अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और पासवर्ड से लॉगिन करके तुरंत अपने बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे. इसके बाद वे बैंक डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. यह पूरा सिस्टम बैंकिंग की तरह काम करेगा.

रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय की सिफारिशों के आधार पर होगा बदलाव: 

EPFO के आईटी सिस्टम में बदलाव को रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय की सिफारिशों के आधार पर किया जाएगा. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इमरजेंसी में मेंबर आसानी से अपना पैसा निकाल सकें. संगठन ने यह भी सुझाव दिया है कि अलग से कोई एटीएम कार्ड न जारी किया जाए, क्योंकि इससे एक्स्ट्रा कॉस्ट लगेगी और प्रोसेस भी मुश्किल हो जाएगा.

सभी पीएफ अकाउंट्स को प्रमुख बैंकों से लिंक किया जाएगा, जिससे पैसा आसानी से ट्रांसफर हो सके. यह काम जून तक पूरा करने का प्लान बनाया गया है. योजना है. विड्रॉल के मौजूदा नियमों में कोई बदलाव नहीं होगा. शादी, घर बनाने और शिक्षा जैसी जरूरतों के लिए भी तय सीमा के अनुसार पैसा निकाला जा सकेगा.

पीएफ विड्रॉल को आसान और फास्ट बनाना उद्देश्य:

इस नए सिस्टम का उद्देश्य पीएफ विड्रॉल को आसान और फास्ट बनाना है, जिससे इमरजेंसी में मेंबर्स को कोई परेशानी न हो. EPFO का पूरा सिस्टम डिजिटल होगा और बैंकिंग की तरह काम करेगा, जिससे मेंबर्स को सहूलियत मिल सके.

Related posts

डीजे के शोर पर सख्त हुआ प्रशासन, गणेश समितियों की DJ बजाने की मांग खारिज,छत्तीसगढ़ में इस बार गणेश झांकी नहीं !

bbc_live

निपाह वायरस से संक्रमित नाबालिग ने तोड़ा दम, पुणे से मंगाई जा रही मोनाक्लोनल एंटीबॉडी

bbc_live

Delhi High Court : दिल्ली पुलिस को भी लगी लताड़…मां और बेटे की मौत मामले में हाई कोर्ट के लपेटे में MCD

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!