BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़

CG NEWS : राजधानी में यहां भारी मात्रा में पकड़ाया गौ मांस, तादात देखकर फटी रह गई पुलिस की आंखें

 रायपुर: राजधानी रायपुर में दिनांक 08 तारीख को मोमिन पारा में भारी मात्रा में गौ मास पकड़ाया है। बहुत दिनों से मोमिनपारा में गौ मांस काटकर बेचे जाने की खबर आ रही थी, जिसकी जानकारी लगभग सभी संगठनों को थी, संगठनों को गौ मांस बेचे जाने की खबर पता चलने पर बुधवार की रात सभी संगठन जिसमे बजरंग दल, शिव सेना, राष्ट्रीय बजरंग दल और बीजेपी के लोग भी साथ मिलकर एक गौ मांस काटने वालो के घर धावा बोला। जब दरवाजा खोला गया तो गौ मांस की इतनी भारी मात्रा देखकर सभी हैरान हो गये, मौक़े पर पोलिस पहुंचकर अभी गौ मांस और गौ मांस काटने वाले हतियार जब्त कर ले गई, और सभी संगठन के भारी भीड़ को हटाया गया और गौ हत्यारो के ऊपर कड़ी करवाई करने का आश्वासन पोलिस द्वारा दिया गया और सभी से शांति बनाए रखने की अपील की गई। गौ मांस काटने वालो मे एक नाम मुस्ताक उर्फ़ लल्लू और दूसरा नाम मुन्तशीर बताया जा रहा है।

गौ मांस इतना ज्यादा था की बड़े बड़े चादर मे और बोरी मे डालने के बाद 3 गाड़ी मे भर कर थाने लेजाया गया। घटना स्थल से एक कॉपी भी मिली जिसमे गौ मांस खरीदने वालो की जानकारी भी थी। पता यह भी चला की मोमिनपारा से यह गौ मांस बहुत जगह भेजा जाता है7।

Related posts

ऑस्कर विजेता एआर रहमान और पत्नी सायरा ने 29 साल बाद तलाक…फैंस और इंडस्ट्री के लोग शोक्ड

bbc_live

भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 8 की मौत रेल और सड़क सेवाएं बुरी तरह प्रभावित

bbc_live

वन मंत्री केदार कश्यप टूरिज्म कॉन्क्लेव में हुए शामिल, कहा- छत्तीसगढ़ और ओडिशा में है पर्यटन की अपार संभावनाएं

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!