BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़

कोरबा में सराफा कारोबारी की हत्या: मुंबई से पकड़ा गया मुख्य आरोपी सूरज, लूट का बनाया था प्लान लेकिन पहचाने उजागर होने पर की निर्मम हत्या

कोरबा।  मुंबई पुलिस की मदद से कोरबा पुलिस ने सराफा कारोबारी की नृशंस हत्याकांड में फरार मास्टर माइंड आरोपी सूरज पूरी गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई से पकड़कर सूरज को कोरबा लाया जा चुका है। जहां उसे कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए न्यायिक रिमांड में भेजा जाएगा। बता दें कि, थाना सिविल लाईन में दर्ज प्रकरण में 2 अभियुक्तों आकाश पुरी गोस्वामी और मोहन मिंज को 12 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था जबकि घटना का मास्टर माइंड सूरज पुरी गोस्वामी वारदात को अंजाम देवने के बाद से लगातार फरार चल रहा था।

आर्थिक तंगी से निकलने बनाई लूट की योजना

बता दें कि, सूरज पुरी गोस्वामी ने पूछताछ में बताया कि आर्थिक तंगी के कारण उसने और उसके भाई आकाश पुरी ने लूटपाट की योजना बनाई थी। लेकिन कारोबारी ने वारदात को अंजाम देते समय उन्हें पहचान लिया, जिसके बाद उन्होंने गोपाल राय सोनी की हत्या कर दी।

आरोपी को पकड़ने बनाई गई थी विशेष टीम

पुलिस अधीक्षक कोरबा ने बताया कि सूरज पुरी गोस्वामी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने मुंबई पुलिस के साथ मिलकर सूरज पुरी गोस्वामी को गिरफ्तार किया। इस मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जाएगी।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

सूरज पहले कारोबारी गोपाल राय का ड्राइवर था। अभी उसका भाई आकाश ड्राइवरी कर रहा था। साजिश में साथी मोहन मिंज को भी मिला लिया। 5 जनवरी को सूरज और मोहन प्लान के तहत कारोबारी के घर के पास निर्माणाधीन मकान और बगल के मंदिर में छुप गए।

रविवार रात करीब 9:45 बजे आकाश ने कारोबारी को घर छोड़ा। बरामदे में एंगल पर चाबी हैंग कर चला गया। फिर इसकी जानकारी अपने दोनों साथियों को दी। उन्हें बताया कि, सेठ की पत्नी बीमार है। वो अपने कमरे में सो रही है। बेटा बाहर गया हुआ है।

घर में घुसकर सूटकेस में रखे दुकान की चाबी ले आओ और घर के बाहर खड़ी क्रेटा कार लूटकर 2 किमी दूर उसके ज्वेलरी दुकान आ जाना। आधी रात को दुकान खोलकर सोने-चांदी के जेवरात लेकर भाग जाएंगे।

चाबी लूटने घुसे, विरोध करने पर मारा चाकू

जब नाकाबपोश सूरज और मोहन घर के अंदर चाबी लूटने घुसे, तो सेठ ने सूरज को देख लिया। विरोध करने पर धक्का-मुक्की हो गई। पहचान उजागर होने पर सूरज ने चाकू से कारोबारी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे वो लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। दोनों आरोपी बाहर से घर बंद कर भाग गए। 10 मिनट में ही यह पूरी वारदात हुई है।

रात करीब 10 बजे बेटा घर पहुंचा। दरवाजा खोलकर अंदर घुसा तो पिता खून से लथपथ पड़े थे। आनन-फानन में अपनी कार से अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बेटे ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी। बेटे ने ड्राइवर से पूछा तो चाबी घर पर छोड़कर चले जाने की बात कही।

Related posts

55 साल के बुजुर्ग ने काटा खुद का गला, देवता को दी अपनी बलि, अधेड़ की मौके पर मौत …

bbc_live

लोकसभा में नेहरू-गांधी परिवार की 16वीं सदस्य बनीं प्रियंका, दोहराया गया 71 साल पुराना इतिहास

bbc_live

Namo Bharat Train: भारत में शुरू हुई रैपिड ट्रेन, बस 35 मिनट में दिल्ली से मेरठ का सफर; जानें नमो भारत ट्रेन की खासियत और किराया

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!