-4.7 C
New York
January 16, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़

निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा-पत्र तैयार करने समिति की घोषणा,जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव का भी नाम…सत्यनारायण होंगे संयोजक

रायपुर। छत्त्तीसगढ़ इस साल नगरीय निकाय चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए भाजपा के साथ अब कांग्रेस ने भी तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में कांग्रेस ने निकाय चुनाव के लिए घोषणा पत्र समिति तथा प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा कर दी है। बुधवार देर रात जारी इस सूची में जेल में बंद देवेंद्र यादव भी को चुनाव समिति में रखा गया है। इसके अलावा भी कई दिग्गज नेताओं को नाम इसमें शामिल है। बताया जा रहा है कि यही समिति निकाय चुनाव के लिए घोषणा-पत्र तैयार करेगी।

एआईसीसी से जारी आदेश के मुताबिक घोषणा पत्र समिति का संयोजक वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा को बनाया गया है। इस समिति में 12 सदस्य हैं। इनमें मोहम्मद अकबर, गुरु रुद्रकुमार, अनिला भेडिया, अमितेष शुक्ल, अरूण वोरा, एजाज ढेबर, अजय तिर्की, राजकिशोर प्रसाद, हेमा देशमुख और नंदलाल देवांगन शामिल हैं।

इसी तरह प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव समिति में पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डा.चरणदास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, एसएस संपतकुमार, जरिता लैतलफांग, विजय जागिड़, ताम्रध्वज साहू, फूलोदेवी नेताम, रविन्द्र चौबे, राजेश तिवारी, देवेंद्र यादव, मलकीत सिंह गैदू, मोहन मरकाम, धनेन्द्र साहू, शिव डहरिया, जयसिंह अग्रवाल और उमेश पटेल शामिल हैं। वहीं, विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में महिला कांग्रेस, सेवादल, युवा कांग्रेस आैर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष को भी शामिल किया गया है।

Related posts

‘कोई कसर नहीं छोड़ी…’, पीएम मोदी का कांग्रेस पर जोरदार हमला…पढ़ें उनके भाषण की बड़ी बातें

bbc_live

मां महागौरी की कृपा से पाएं हर मुश्किल से मुक्ति! जानें पूजा विधि

bbc_live

‘बटेंगे तो कटेंगे Vs डरोगे तो मरोगे’, बीजेपी या कांग्रेस, महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव में किसका बुलंद होगा नारा, किसे करना होगा किनारा?

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!