राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में हुए पीएससी घोटाले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सीजीपीएससी की परीक्षा नियंत्रक रहीं आरती वासानिक CBI की जांच के घेरे में आ गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CBI ने उनसे पूछताछ की है।
आरती वासानिक के घर पर सीबीआई की छापेमारी
बता दें कि, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने राजनांदगांव में आरती वासानिक के घर पर छापेमारी की है। इस कार्रवाई के दौरान CBI ने दस्तावेज भी बरामद किए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मामले में परीक्षा नियंत्रक के पद पर रह चुकीं आरती वासानिक की गिरफ्तारी हो सकती है। गौरतलब है कि जिस समय पीएससी घोटाले के आरोप सामने आए थे, उस समय आरती वासानिक छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की परीक्षा नियंत्रक के पद पर थीं।