-7.5 C
New York
February 2, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआर

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP को झटका, 8 विधायक समेत कई नेताओं ने ज्वाइन किया BJP

दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। AAP के 8 विधायक और कुछ पूर्व व वर्तमान पार्षदों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है, निगम पार्षदों में मुख्य नाम अजय राय का सामने आया है। इस घटनाक्रम ने दिल्ली के चुनावी माहौल में हलचल मचा दी है और पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

कौन-कौन से नेता BJP में हुए शामिल?

AAP के जिन प्रमुख नेताओं ने बीजेपी जॉइन की है, उनमें कई दिग्गज विधायक शामिल हैं।

भावना गौर – पालम से दो बार की विधायक
मदन लाल – कस्तूरबा नगर से तीन बार के विधायक
गिरीश सोनी – तीन बार के विधायक
राजेश ऋषि – दो बार के विधायक
नरेश यादव – विधायक
पवन शर्मा – विधायक
रोहित मेहरोलिया – विधायक
बिजेंद्र गर्ग – पूर्व विधायक
अजय राय – निगम पार्षद

इन नेताओं के बीजेपी में शामिल होने से दिल्ली की राजनीतिक तस्वीर में बदलाव आ सकता है। इनके साथ ही कई अन्य पूर्व और वर्तमान पार्षद भी बीजेपी में शामिल हुए हैं।

बीजेपी नेता बैजयंत पांडा का बयान आया सामने
बीजेपी नेता बैजयंत पांडा ने कहा, ‘आज ऐतिहासिक दिन है और चुनाव के तीन दिन पहले इतनी बड़ी संख्या में विधायक, पार्षद और पदाधिकारी गण आपदा से मुक्ति पा गए हैं और अब दिल्ली की आपदा से मुक्ति पाने की बारी है। सबसे बड़ी लोकतांत्रिक और ट्रांसपेरेंट पार्टी में सबका स्वागत है। हम दुनिया की सबसे बड़ी पांचवी अर्थव्यवस्था हो गए हैं और जल्द ही भारत तीसरा सबसे बड़ा देश बनने जा रहा है। दुनिया आज हमारी प्रशंसा कर रहा है। इस तरह से देश में जो प्रगति हो रही है, सबका विकास हो रहा है और युवा, महिला और समाज का हर वर्ग आगे बढ़ रहा है।’

पांडा ने आगे कहा, ‘दिल्ली, देश की जैसी राजधानी होना चाहिए, हम उस तरह की दिल्ली बनाने का प्रयास करेंगे। इसके लिए दिल्ली में सत्ता का परिवर्तन जरूरी है और हम भाजपा में विश्वास करते हैं कि देश सबसे ऊपर होता है, फिर पार्टी और व्यक्ति होता है।’

उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ चुनाव के वक्त ही होता है। आज समय आ चुका है कि दिल्ली की प्रगति करने के लिए मोदी जी की जो गारंटी है, उसे दिल्ली में लाया जाए। आपदा झूठ पर झूठ फैला रही है, साफ पानी, साफ यमुना का वायदा था लेकिन क्या हुआ। घोटाले पर घोटाला हुआ है। जलबोर्ड, दिल्ली डीटीसी और राशनकार्ड में घोटाला हुआ है। जब कोविड में दिल्ली फंसा हुआ था तब उस व्यक्ति ने शीशमहल बनाया।

Related posts

पंडित प्रदीप मिश्रा का बयान : बच्चों को शिवाजी-लक्ष्मीबाई के रूप में सजाएं, लाल टोपी पहनाकर जोकर न बनाएं

bbc_live

Dantewada: सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, 9 नक्सली हुए ढेर

bbc_live

मेरठ हादसा : अब तक 10 लोगों की दर्दनाक मौत, ढह गई थी 3 मंजिला इमारत….. रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी NDRF की टीम

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!