0.3 C
New York
February 23, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

Petrol-Diesel Prices Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने लगाई छलांग, जानें आपके शहर में ईंधन के दाम

Petrol-Diesel Prices Today: तेल कंपनियों ने 5 फरवरी 2025 के लिए पेट्रोल और डीजल की नई दरें जारी कर दी हैं. हालांकि, इन नई दरों में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है और पेट्रोल-डीजल की कीमतें पिछले कई महीनों से स्थिर बनी हुई हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव के बावजूद, सरकारी तेल कंपनियों ने इनकी कीमतों में किसी भी प्रकार की कटौती या वृद्धि नहीं की है.

पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर

बीते कई महीनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 5 फरवरी 2025 को जारी की गई नई दरें भी पहले जैसी ही स्थिर हैं. इससे उपभोक्ताओं को कोई नया झटका नहीं लगा है और वे अपनी रोज़मर्रा की यात्रा के लिए उसी मूल्य पर ईंधन प्राप्त कर रहे हैं.

नीचे कुछ प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी दी गई है:

शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीजल (रुपये/लीटर)
दिल्ली 94.72 87.62
मुंबई 103.44 89.97
कोलकाता 103.94 90.76
चेन्नई 100.85 92.44
बेंगलुरु 102.86 88.94
लखनऊ 94.65 87.76
नोएडा 94.87 88.01
गुरुग्राम 95.19 88.05
चंडीगढ़ 94.24 82.40
पटना 105.18 92.04

आखिरी बार कब हुई थी कीमतों में कटौती?

तेल कंपनियों ने आखिरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 14 मार्च 2024 को बदलाव किया था. उस समय प्रति लीटर 2 रुपये की कटौती की गई थी, जिससे उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिली थी. इसके बाद से अब तक कीमतों में कोई संशोधन नहीं किया गया है.

तेल कंपनियां रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें अपडेट करती हैं. अगर कीमतों में कोई बदलाव होता है, तो उसे कंपनियों की वेबसाइट पर तुरंत प्रकाशित कर दिया जाता है. अगर किसी दिन कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं होता, तो पुरानी रेट लिस्ट को ही जारी किया जाता है.

घर बैठे ऐसे जानें पेट्रोल-डीजल की कीमतें

अगर आप अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के दाम जानना चाहते हैं, तो आप ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा, आप एसएमएस के जरिए भी इन कीमतों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:

Related posts

जग्गी हत्याकांड : अभियुक्तों की जमानत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, सजा बरकरार

bbc_live

कारोबारी विजय माल्या ने ईडी पर लागए आरोप : बोले – 6203 करोड़ कर्ज में 14131 करोड़ रुपये की हुई वसूली

bbc_live

बिलासपुर : प्राइवेट स्कूल के गर्ल्स टॉयलेट में हुआ ब्लास्ट, 8 वीं की छात्रा झुलसी,इलाके में सनसनी

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!