5.2 C
New York
February 23, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

GST NEWS: जीएसटी परिषद जल्द ही दरों, स्लैब की संख्या पर फैसला लेगी: सीतारमण

GST NEWS: वित्त मंत्री (निर्मला सीतारमण) ने मंगलवार को कहा कि (GST) दरों एवं स्लैब की समीक्षा का काम लगभग पूरा हो चुका है और (Tax Slab) एवं दरों में कटौती पर जल्द ही GST परिषद फैसला लेगी. सीतारमण की अध्यक्षता में राज्यों के वित्त मंत्रियों की परिषद ने जीएसटी दरों में बदलाव के साथ ही (TAX SLAB) को कम करने का सुझाव देने के लिए मंत्री समूह (GOM) गठित किया है.

मौजूदा GST के नियम:
इस समय माल एवं सेवा कर (GST) एक चार-स्तरीय कर संरचना है, जिसमें पांच, 12, 18 और 28 प्रतिशत के चार स्लैब हैं. विलासिता एवं नुकसानदेह वस्तुओं पर सबसे अधिक 28 प्रतिशत कर लगाया जाता है. दूसरी ओर पैकिंग वाले खाद्य पदार्थों और जरूरी वस्तुओं पर सबसे कम पांच प्रतिशत कर लागू है.

GST दरों को बढ़ाने का काम शुरू: 

”जीएसटी दरों को युक्तिसंगत और सरल बनाने का काम पहले ही शुरू हो चुका है. वास्तव में, यह लगभग तीन साल पहले शुरू हुआ था. ”उन्होंने कहा कि बाद में इसका दायरा बढ़ाया गया और अब यह काम लगभग पूरा हो चुका है. उन्होंने जीएसटी परिषद में शामिल मंत्रियों से कहा कि वे दरों पर अधिक गहराई से विचार करें, क्योंकि यह मुद्दा आम लोगों की जरूरतों से जुड़ा है. सीतारमण ने कहा, ”मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम अवसर न खोएं. हम दरों के स्लैब कम करने के साथ कम दरें भी चाहते थे. इसलिए इस दिशा में काम होना चाहिए और मुझे उम्मीद है कि जीएसटी परिषद जल्द ही इस पर फैसला करेगी. ”उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक बुनियाद मजबूत है और कोई संरचनात्मक सुस्ती नहीं है. सीतारमण ने कहा कि बजट में कर राहत की घोषणा करदाताओं के लिए प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. इसके साथ ही उन्होंने इन अटकलों का खंडन भी किया कि यह कदम दिल्ली विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.

Related posts

संसार में कोई भी वस्तु भगवान से अलग नहीं : आचार्य श्री रामप्रताप शास्त्री जी नद के आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की जय से गूंजा उठा पूरा कथा पंडाल

bbc_live

रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : दोपहिया वाहन चोरी के मास्टरमाइंड कैलाश नवरंगे को किया गया गिरफ्तार

bbc_live

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सहकारिता विभाग के चयनित युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, कहा- विकसित छत्तीसगढ़ बनाने सहकारिता क्षेत्र की होगी बड़ी भूमिका

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!