BBC LIVE
BBC LIVEदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

दिल्ली में आज वोटिंग के दिन स्कूल, ऑफिस और बैंकों समेत शराब की दुकानों पर लगा है ताला या खुली हैं? जानें यहां सब कुछ

Delhi Elections 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान आज यानी 5 फरवरी को मतदान हो रहा है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ है और शाम 6 बजे तक चलेगा. मतदान के बाद 8 फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. इस खास दिन के लिए दिल्ली में कई संस्थानों और कार्यालयों की स्थिति साफ हो चुकी है, जहां कुछ सेवाएं बंद रहेंगी जबकि कुछ खुले रहेंगे. आइए जानते हैं दिल्ली में आज के दिन क्या-क्या खुलेगा और क्या-क्या बंद रहेगा.

दिल्ली में वोटिंग के दिन क्या रहेगा बंद?

स्कूल और कॉलेज: आज, 5 फरवरी को सभी सरकारी और निजी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी रहेगी. कई स्कूलों को मतदान केंद्र के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए इनकी छुट्टी घोषित की गई है.

सरकारी ऑफिस और बैंक: आज सभी सरकारी कार्यालय और बैंकों में ताला रहेगा. कर्मचारियों को वोटिंग में भाग लेने के लिए छुट्टी दी गई है.

शराब की दुकानें और लाइसेंसी संस्थान: मतदान के दिन शराब की दुकानें और अन्य लाइसेंसी संस्थान शाम 6 बजे तक बंद रहेंगे. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, ये दुकानें मतदान के समय बंद रहेंगी ताकि चुनाव प्रक्रिया पर कोई असर न पड़े.

दिल्ली में वोटिंग के दिन क्या रहेगा खुला?

मेट्रो सेवाएं: दिल्ली मेट्रो की सेवाएं आज सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएंगी, और सुबह 6 बजे तक मेट्रो ट्रेनों का संचालन हर 30 मिनट में होगा. इसके बाद, मेट्रो का सामान्य समय फिर से लागू हो जाएगा.

डीटीसी बसें: दिल्ली परिवहन निगम (DTC) अतिरिक्त बस सेवाएं उपलब्ध कराएगा ताकि मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो.

अस्पताल और फार्मेसी: स्वास्थ्य सेवाएं, जैसे अस्पताल और फार्मेसी, पूरी तरह से खुली रहेंगी. किसी भी आपातकालीन स्थिति में लोग बिना किसी परेशानी के अस्पताल जा सकेंगे.

किराने की दुकानें और रेस्तरां: किराने की दुकानें और खाने-पीने के स्थान (रेस्तरां, कैफे) सामान्य रूप से खुले रहेंगे. इन पर कोई प्रतिबंध नहीं है, और आप इन्हें अपनी जरूरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं.

एग्जिट पोल 

5 फरवरी को मतदान के बाद, एग्जिट पोल के परिणाम शाम 6:30 बजे के बाद ही प्रकाशित किए जाएंगे. चुनाव आयोग ने मतदान के दिन एग्जिट पोल के परिणामों के प्रसारण पर रोक लगाई है, ताकि चुनाव प्रक्रिया पर किसी तरह का प्रभाव न पड़े.

दिल्लीवासियों से अपील की जाती है कि वे इस दिन की छुट्टियों और सेवाओं के बदलाव को ध्यान में रखते हुए अपनी योजनाएं बनाएं और मतदान में सक्रिय रूप से भाग लें.

Related posts

नगरीय निकाय चुनाव 2025 : मतदान के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, जारी की गई अधिसूचना

bbc_live

ABVP और NSUI में भिड़ंत : FIR करवाने धरने पर बैठे पीसीसी चीफ दीपक बैज, गृह मंत्री ने कहा – नौटंकियों से राजनीति नहीं चलेगी…

bbc_live

LPG Gas हुआ सस्ता : जुलाई के शुरू दिन में आई पहली खुशखबरी, जानिए अब कितने में मिलेगा सिलेंडर

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!