0.7 C
New York
February 23, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

Breaking : अरविंद केजरीवाल चुनाव हारे, बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली विधानसभा सीट पर दी पटखनी

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की सबसे वीवीआईपी सीट नई दिल्ली पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं। अरविंद केजरीवाल को बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने हराया है। सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही अरविंद केजरीवाल लगातार पीछे चलते रहे। करीब दो घंटे वोटों की गिनती के बाद अरविंद केजरीवाल कुछ देर के लिए बढ़त बना पाए, लेकिन आखिरकार वह चुनाव हार गए।

गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे प्रवेश वर्मा

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराने के तत्काल बाद प्रवेश वर्मा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को कॉल किया। बताया जा रहा है कि शाह ने तत्काल उन्हें मिलने के लिए बुला लिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी प्रवेश वर्मा को नई सरकार में बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है।

आप के सीएम प्रत्याशी थे केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने साफ तौर से कहा था कि अगर उनकी पार्टी चुनाव जीतती है तो वह एक बार फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि आतिशी के केवल चुनाव तक सीएम हैं। अब अरविंद केजरीवाल खुद चुनाव हार गए हैं।

केजरीवाल की हाल APP के लिए सबसे बड़ा सेटबैक

अरविंद केजरीवाल की हार को आम आदमी पार्टी के लिए सबसे बड़ा सेटबैक माना जा रहा है। आप में केजरीवाल एक मात्र ऐसे चेहरा रहे जिनके नाम पर पार्टी को वोट मिलते रहे हैं। अब अरविंद केजरीवाल खुद चुनाव हार गए हैं ऐसे बड़ा सवाल है कि आम आदमी पार्टी का आगे क्या होगा।

Related posts

CG NEWS : भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, मजदूर के ऊपर गिरा भारी-भरकम स्टॉपर, हादसे में एक की मौत

bbc_live

Pushpa 2 : सामंथा की जगह साउथ की नई एक्ट्रेस का धमाल, मेकर्स ने आइटम सॉन्ग का पोस्टर किया जारी

bbc_live

सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!