BBC LIVE
BBC LIVEtop newsखेलवर्ल्ड न्यूज़

IND vs ENG, 2nd ODI: दूसरे मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा कटक का मौसम? पिच किन गेंदबाजों को करेगी मदद पढ़ें पूरी जानकारी

IND vs ENG, 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच आज कटक में खेला जाना है. इस मुकाबले में टीम इंडिया अगर जीत हासिल करती है. तो वे सीरीज को अपने नाम कर लेंगे. ऐसे में भारतीय फैंस ये कभी भी नहीं चाहेंगे कि इस मुकाबले में बारिश खलल डाले. इस आर्टिकल में हम कटक के मौसम पर नजर डालने वाले हैं. तो वहीं हम इस बात पर भी चर्चा करने वाले हैं कि यहां की पिच किस तरह के गेंदबाजों को सपोर्ट करती हुई नजर आती है.

भारतीय टीम की सीरीज में बढ़त

इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी और इसी के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी. ऐसे में अब टीम इंडिया दूसरे मुकाबले में भी जीत हासिल कर इस श्रृंखला को अपने नाम करना चाहेगी. इसस पहले भारत ने टी-20 सीरीज को भी 4-1 से अपने नाम किया था.

कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला

अगर दूसरे वनडे मैच की बात करें तो ये मुकाबला कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच की शुरूआत भारतीय समयानुसार दोपहर के 1:30 बजे होने वाली है. इसके अलावा टॉस आधे घंटे पहले यानी 1 बजे से होगा.

कैसी रहेगी पिच

नागपुर की तरह ही कटक की पिच भी गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होगी. इसके अलावा कटक में उछाल भी कम है, इसलिए इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा. रविंद्र जडेजा जैसे घातक गेंदबाज, जो सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हैं, वे इस पिच का फायदा उठाकर एक बार फिर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.

कैसा रहेगा कटक का मौसम

आज कटक में दिन के समय तापमान 33 डिग्री सेंटीग्रेड रहेगा और शाम को यह 19 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिर जाएगा. कटक में पिछले मैचों में भारी ओस देखने को मिली है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी और पहली पारी में विकेट की धीमी गति का फायदा उठाएगी और जैसे ही ओस गिरेगी, दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए अनुकूल परिस्थितियों का आनंद उठाएगी.

Related posts

देवेंद्र यादव पर हाई कोर्ट ने लगाया जुर्माना…जानिए क्या है पूरा मामला

bbc_live

Aaj ka Rashifal : आज इन 4 राशियों के सभी काम होंगे शुभ, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

bbc_live

सुशासन को सुदृढ़ करने के लिए सीईजीआईएस और टीआरआई के साथ हुआ एमओयू

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!