3.7 C
New York
February 24, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआर

सेक्स रैकेट पर गूगल की बड़ी कार्रवाई: एप को हटाया प्ले स्टोर से ,इसी से शेयर करते थे लड़कियों की फोटो-वीडियो, दो महिला समेत 6 दलाल भी गिरफ्तार

 रायपुर। छत्तीसगढ़ में सेक्स रैकेट पर रायपुर पुलिस के बाद अब गूगल ने बड़ी कार्रवाई की है। सभी दलाल यूएस के एक मोबाइल एप्लीकेशन locanto app पर एक्टिव थे और इसी से युवतियों की तस्वीरें तथा अन्य डीटेल्स कस्टमर्स को भेज रहे थे। बड़ी खबर ये है कि गूगल ने इस एप को प्ले स्टोर से हटा दिया है। इस बारे में गूगल ने लिखा है- हो सकता है कि इस एप ने हमारे गूगल प्ले डेवलपर प्रोग्राम नीतियों और डेवलपर वितरण अनुबंध का उल्लंघन किया हो और उसे हटा दिया गया हो या निलंबित कर दिया गया हो या फिर डेवलप ने ही एप को हटा दिया हो।

दरअसल, रायपुर में 10 दिन पहले वीआईपी रोड पर हादसे के बाद पुलिस ने बिलासपुर के युवक और उज्बेकिस्तान की युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी, तब एक इंटरनेशनल सेक्स रैकेट फूटा था। इस मामले में तेलीबांधा पुलिस ने दो महिलाओं समेत 6 दलालों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सेक्स रैकेट का वाट्सएप ग्रुप चला रहे थे। विदेशों से लड़कियां बुलाकर उनकी फोटो-वीडियो शेयर करते थे। इसमें महिलाएं भी शामिल थी। आरोपियों का मोबाइल जब्त किया गया है। इस मामले में अब तक 17 दलालों को गिरफ्तार कर लिया है, जो रायपुर, महासमुंद, कवर्धा, अंबिकापुर, जगदलपुर और भिलाई से हैं। इस मामले में पुलिस को उजबेकिस्तान की दो समेत छत्तीसगढ़ के अलग-अलग राज्यों की दर्जनभर से ज्यादा युवतियां मिली हैं, लेकिन पुलिस उन्हें पीड़ित (विक्टिम) मानकर अरेस्ट नहीं कर रही है।

इन आरोपियों के मोबाइल में 50 से ज्यादा विदेशी युवतियों के अलावा त्रिपुरा, बंगाल, तेलंगाना और नागालैंड लड़कियों का ब्योरा है। उनके फोटो व वीडियो भी मिले हैं। पुलिस की पड़ताल में खुलासा हुआ है कि हर माह उज्बेकिस्तान, रशिया, थाइलैंड और कजाकिस्तान से रायपुर में युवतियां आती हैं। दलालों के माध्यम से वे फार्म हाउस, क्लब और होटल की पार्टियों शामिल होती हैं। पुलिस ने बताया कि पं. बंगाल का जुगल राय गिरोह का सरगना है। वही विदेशों से लड़कियों को बुलाया था। लड़कियां तीन-चार माह के लिए वीजा लेकर आती थीं। पुलिस ने रविवार को छापा मारकर मयंक हरपाल जगदलपुर, मो. शब्बीर प्रगति विहार, मनोरंजन बारिक कमल विहार और ऋषभ शर्मा विशाल नगर को गिरफ्तार किया है। भिलाई से दो महिलाओं को भी पकड़ा गया है। इससे पहले जुगल राय, रवि ठाकरे, जागेंद्र उइके, बृजेश साहा, मोहम्मद साजिद, दिनेश लिलवानी, शेख इमरान, अमित सोनी, रमेंद्र पाठक, शेख नूरुल हक और दुर्गेश पनागर को गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ के बाद चल रही जांच
पुलिस के अनुसार इस मामले में अब तक 2 महिलाओं समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सभी से पूछताछ में मिली जानकारियों का और परीक्षण चल रहा है तथा गिरोह का दायरा बढ़ता जा रहा है। आरोपियों के मोबाइल फोन पर locanto app के अलावा फोन गैलरी, वाट्सएप तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जितनी भी तस्वीरें उपलब्ध हैं, सभी स्टोर कर ली गई हैं ताकि इन्वेस्टिगेशन में इस्तेमाल की जा सकें। पुलिस अभी दो दर्जन से ज्यादा नामों का परीक्षण कर रही है, जिनमें से कुछ एजेंट और कुछ कस्टमर हैं।

Related posts

BREAKING: यहां बड़ी लापरवाही, कलेक्टर ने की कार्रवाई, पटवारी तत्काल प्रभाव से निलंबित, आदेश जारी, जानें मामला..!!

bbc_live

कूटनीति की मास्टर स्ट्रोक: जयशंकर ने अमेरिका को भी दिखाया आईना, याद दिलाया भारत का अधिकार

bbc_live

CG पंचायत चुनाव : जिला पंचायत अध्‍यक्ष पद का आरक्षण हुआ तय, रायपुर और महासमुंद हुए अनारक्षित मुक्त, देखें पूरी लिस्ट

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!