April 29, 2025
Uncategorized

BREAKING: EOW की रेड में मिले अवैध जमीनों के कागजात, 5 लाख कैश

  रायपुर। छत्तीसगढ़ ईओडब्लू की टीम ने सुकमा के निलंबित डीएफओ अशोक पटेल, समग्र शिक्षा के पूर्व जिला समन्यक श्याम सुंदर चौहान और डिप्टी कमिश्नर ट्राईबल आनंद जी सिंह के 15 ठिकानों पर आज सुबह एक साथ छापा मारा। इनमें सुकमा के साथ छिनगढ़, रायगढ, पुसौर, रायगढ़, सारंगढ़, बीजापुर, जगदलपुर, गीदम, दंतेवाड़ा, कोंटा शामिल हैं। ईओडब्लू की टीम सुबह साढ़े पांच बजे तीनों अधिकारियों के इन ठिकानों पर पहुंच गई थी। सुकमा के निलंबित डीएफओ अशोक पटेल के घर से 5 लाख नगद

बरामद किए गए हैं। वहीं जमीनों के 100 से अधिक पेपर मिले हैं। जमीनों के पेपर देखकर ईओडब्लू के अफसर हैरान रह गए। छापे में मौजूद ईओडब्लू के अफसरों ने बताया कि जमीनों के पेपरों की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा कि जमीनें कब ली गई, कितने की है और कितने वैध हैं। सुकमा के डीएफओ अशोक पटेल को 3 मार्च का राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया था। डीएफओ के खिलाफ करप्शन की काफी शिकायतें थी। ईओडब्लू ने इसकी जांच के लिए पिछले सप्ताह भर से छापे की तैयारी कर रही थी।

आज इसके अंजाम दे दिया गया। सुकमा डीएफओ के खिलाफ आदिवासियों को तेंदूपत्ता के बोनस वितरण में धांधली करने की शिकायत थी। सरकार ने बोनस वितरण के लिए ई-कुबेर ऑनलाईन सिस्टम से बोनस सीधे खाते में ट्रांसफर करने का आदेश दिया हुआ है। सभी जिलों में ऑनलाईन ही ट्रांसफर किए जाते हैं। मगर सुकमा डीएफओ ने 6 करोड़ की बोनस राशि नगद बांट दी। इसमें बंदरबांट और फर्जीवाड़ा की शिकायतें हुई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रमुख सचिव सुबोध सिंह से इसे देखने कहा। सुबोध सिंह की तस्दीक में

मामला प्रारंभिक तौर पर सही पाया गया। इसके अगले ही दिन 3 मार्च को उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। इसके अलावा जगदलपुर में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग आनंद सिंह के ठिकानों पर भी छापा मारा गया है। उनके तीन ठिकानों पर आर्थिक अपराध शाखा और एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम पहुंची है। विभाग में सप्लाई और खरीदी में अनियमितता तथा वित्तीय धांधली से जुड़ा मामला होने के चलते छापा मारा गया है। जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला डीएमएफ मद से हुए खर्चे और खरीदी से जुड़ा हुआ है। सहायक आयुक्त आनंद सिंह के बीजापुर, दंतेवाड़ा और जगदलपुर आवास में छापा मारा गया है। सुकमा के समग्र शिक्षा विभाग के पूर्व जिला समन्वयक श्याम सुंदर चौहान के खिलाफ भी आर्थिक अनियमितता की शिकायतें थीं। इस पर ईओडब्लू ने उनके ठिकानों पर भी आज दबिश दी।

Related posts

यूनिवर्सिटी को नोटिस, प्रोफेसर भर्ती पर लगी रोक

bbc_live

CG- शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष ने भारतमाला प्रोजेक्ट का मुद्दा उठाया..

bbc_live

Aaj Ka Rashifal : बुधवार का दिन इन 4 राशियों के लिए रहेगा शुभ, मिलेगा धन-लाभ और सफलता!

bbc_live

सरायपाली नगरपालिका अध्यक्ष चुनाव में पार्टियों ने अनारक्षित सीट को बना दिया आरक्षित सीट

bbc_live

बृजमोहन ने एसईसीएल को फटकारा, परामर्शदात्री समिति की बैठक में लापरवाही का उठाया मुद्दा

bbc_live

अस्पताल में करोड़ों का घोटाला मामले की जनहित याचिका पर हुई सुनवाई, सरकार ने जवाब के लिए मांगा समय

bbc_live

महाकुंभ पलट प्रवाह:बाबा विश्वनाथ धाम मे उमडा जनसैलाब 35 वें दिन 2 लाख से अधिक भक्तो ने किया दर्शन

bbc_live

UP: सीएम योगी बोले- महाकुंभ के आयोजन से यूपी की अर्थव्यवस्था को तीन लाख करोड़ का लाभ होगा

bbc_live

CG-ठंड की वजह से स्कूल के समय में हुआ बदलाव, जानिये अब कितने बजे से कितने बजे तक होगी संचालित

bbc_live

टूरिज्म के मामले में बैंकॉक को भी खा गया गोवा! 2023 के मुकाबले 2024 में भर-भरकर घूमने आए लोग

bbc_live

Leave a Comment