BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़राज्य

महाशिवरात्रि पर शिव मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो ट्रक से भिड़ी, मासूम समेत 4 की मौत, 7 घायल, आक्रोशित लोगों ने ट्रक में लगाई आग

सरगुजा।महाशिवरात्रि पर शिव मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो हादसे का शिकार हो गई। सरगुजा में तेज रफ्तार ट्रक और बोलरो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में मासूम समेत चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी. घटना सीतापुर थाना क्षेत्र की है.

जानकारी के मुताबिक, ग्राम विशुनपुर प्लांट के पास मुख्य मार्ग NH43 पर यह घटना हुई है. महाशिवरात्रि के पर्व पर श्रद्धालु किलकिला शिव मंदिर के दर्शन करने के लिए गए थे. यहां से सभी रेवापुर-सखौली लौट रहे थे. इसी दौरान ट्रक और श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो के बीच भिड़ंत हो गई. हादसा इतना जोरदार था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कार में 11 से ज्यादा लोग सवार थे. हादसे में मासूम समेत चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. साथ ही अन्य लोगों को मामूली चोटें आई है.

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कंटेनर में आग लगा दी. सूचना के बाद सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची है. मृतकों के शव और सभी घायलों को सीएचसी सीतापुर लाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Related posts

नव-निर्वाचित विधायक सुनील सोनी ने विधानसभा भवन में निर्वाचन प्रमाण-पत्र जमा किए

bbc_live

छत्तीसगढ़ शासन ने की छुट्टियों की घोषणा, 2025 के सामान्य अवकाश और ऐच्छिक अवकाश के तारीखों की सूची जारी

bbc_live

aaj ka Panchang: गुरुवार को क्या है सूर्योदय-सूर्यास्त का समय, पढ़ें आज का पंचांग

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!