10.4 C
New York
February 28, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsबिलासपुरराज्य

बिलासपुर की नवनिर्वाचित मेयर पूजा विधानी ने कर दी गलती, लेनी पड़ी दो बार शपथ, पढ़ा संप्रभुता की जगह सांप्रदायिकता…

बिलासपुर। बिलासपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों का आज शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने शपथ लेते हुए निगम की बागडोर संभाली। हालांकि, शपथ लेने के साथ ही मेयर पूजा विधानी विवादों में भी आ गई हैं। शपथ ग्रहण में संप्रभुता की जगह सांप्रदायिकता शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर विपक्ष नवनिर्वाचित मेयर पर सवाल खड़े कर रहा है। जिसे लेकर सियासत गरमा गई है।

दरअसल, नगर निगम चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद मेयर पूजा विधानी सहित नव निर्वाचित पार्षदों का आज शपथ ग्रहण समारोह हुआ। जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, डिप्टी सीएम अरुण साव सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि विशेष रूप से शामिल रहे। शपथ ग्रहण के दौरान नवनिर्वाचित मेयर पूजा विधानी ने गलत शपथ का वाचन करते हुए संप्रभुता के जगह सांप्रदायिकता शब्द का इस्तेमाल कर दिया।

हालांकि, तत्काल गलती सुधरते हुए मेयर से दोबारा शपथ का वाचन कराया गया। लेकिन अब मेयर के इस गलत शपथ बयानी को लेकर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस, नव निर्वाचित मेयर के इस बयानी को लेकर सवाल खड़े कर रही है। पूर्व महापौर का कहना है कि, भाजपा की सांप्रदायिकता वाली असल भावना, मानसिकता मेयर के शपथ के दौरान मंच से सामने आई है। भाजपा और उनके नेताओं का काम ही साम्प्रदायिकता की राजनीति करना है।

Related posts

किसानों के खातों से एक करोड़ से अधिक का गबन करने वाले HDFC बैंक के मैनेजर को पुलिस ने लिया हिरासत में

bbc_live

साधराम हत्याकांड: साय सरकार ने NIA जांच के लिए केंद्रीय गृह सचिव को भेजा पत्र

bbc_live

कोरबा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्स्ना चरण दास महंत को हराने के लिए रुष्ठ कांग्रेसियो ने कसी कमर? स्थानीय मीडिया की भी महत्वपूर्ण भूमिका?

bbcliveadmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!