ब्युरो रिपोर्ट यूपी
लखनऊ:अयोध्या में रामलला के दर्शन को आए श्रद्धालुओं से मारपीट के मामले में प्रशासन ने अमानीगंज स्थित ‘मान होटल’ को सील कर दिया। एसडीएम सदर विकास धर दुबे के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में होटल को अवैध संचालन और बिना पंजीकरण चलने के चलते सील किया गया। पहले होटल को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर यह सख्त कदम उठाया गया।
श्रद्धालुओ से अवैध वसूली का बीडियो वायरल होने के बाद शुरू हुई सख्ती
पूरे मामले का वीडियो वायरल हुआ और प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ा। बीडियो मे श्रद्धालुओं से अवैध होटलों एवं होमस्टे में हो रही अवैध वसूली दिख रही थी। पूर्व मे भी शहर मे अवैध पार्किंग और अवैध रूप से चल रहे होटलों को लेकर उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की गयी थी।
मनमानी वसूली पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासनिक हस्तक्षेप की अपेछा
समाजसेवी स्थानीय लोगों का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए टोल-फ्री नंबर लागू करने, होटलों में बिल-बुक अनिवार्य करने और पारदर्शी ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित हो। उन्होंने यह भी कहा कि हर होटल और होमस्टे में कमरे के हिसाब से निर्धारित रेट लिस्ट होनी चाहिए, जिससे कोई भी संचालक श्रद्धालुओं से मनमाने दाम न वसूल सके। खाने-पीने की वस्तुओं के दाम भी निर्धारित मूल रेट से अधिक नहीं होने चाहिए और पार्किंग में भी तय शुल्क से अधिक वसूली न हो।
उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि 18 मार्च तक प्रशासन इन अवैध गतिविधियों पर रोक नहीं लगाता और स्पष्ट नियम लागू नहीं करता, तो वे धरना देंगे।प्रशासन जल्द ही चार और अवैध रूप से संचालित होमस्टे और होटलों पर कार्रवाई करेगा। अयोध्या में अवैध होटलों और होमस्टे के खिलाफ सख्त अभियान शुरू हो चुका है ताकि श्रद्धालुओं के साथ हो रहे शोषण और अवैध वसूली को रोका जा सके।