24.8 C
New York
April 29, 2025
Uncategorized

छत्तीसगढ़ में ऊर्जा क्रांतिः मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में 3 लाख करोड़ का ऐतिहासिक निवेश, CREDA की अहम भूमिका

०सीईओ क्रेडा ने किया पंप स्टोरेज आधारित जल विद्युत परियोजना के 1800 मेगावाट क्षमता के 8893 करोड़ रुपये के एम.ओ.यू. का आदान-प्रदान

रायपुर। छत्तीसगढ़ ऊर्जा क्रांति की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बढ़ा चुका है। छत्तीसगढ़ एनर्जी इन्वेस्टर्स समिट में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में 3 लाख करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया गया। इस निवेश से परमाणु, थर्मल, सौर और पंप स्टोरेज’जैसी ऊर्जा परियोजनाओं को बढ़ावा मिलेगा, जिससे प्रदेश को ’’ऊर्जा आत्मनिर्भरता’की ओर ले जाने की योजना है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, छत्तीसगढ़ को ऊर्जा हब के रूप में विकसित करना हमारी प्राथमिकता है। यह निवेश राज्य को हरित ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी बनाएगा, जिससे प्रदेश वासियों को सस्ती और निरंतर बिजली मिलेगी।हमारी सरकार अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देकर एक स्वच्छ और आत्मनिर्भर भविष्य की नींव रख रही है।
ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह ने कहा,छत्तीसगढ़ में ऊर्जा क्षेत्र में हो रहे इस ऐतिहासिक निवेश से राज्य की ऊर्जा आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। परमाणु, थर्मल, सौर और पंप स्टोरेज परियोजनाओं के माध्यम से हम हरित ऊर्जा की ओर तेजी से अग्रसर होंगे। सरकार की यह पहल उद्योगों, किसानों और आम जनता के लिए लाभदायक सिद्ध होगी।

छत्तीसगढ़ को हरित ऊर्जा की राह पर ले जाने में CREDA की प्रमुख भूमिका
इस पूरे ऊर्जा परिवर्तन में छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण (CREDA) की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में 3200 करोड़ रुपये की सौर ऊर्जा परियोजनाओं पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जो राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।

CREDA के प्रयासों से सौर ऊर्जा के विस्तार की प्रमुख पहलें:
ग्रामीण विद्युतीकरणः सुदूर गांवों में सौर ऊर्जा आधारित बिजली आपूर्ति
सोलर सिंचाई पंपः किसानों के लिए 20,000 सोलर पंप लगाए जाएंगे
सौर ऊर्जा पार्कः बड़े स्तर पर सौर ऊर्जा उत्पादन की व्यवस्था
सरकारी इमारतों में सौर ऊर्जाः सरकारी भवनों पर सोलर रूफटॉप प्रोजेक्ट

CREDA के सीईओ ने इस अवसर पर कहा,यह समझौता छत्तीसगढ़ को स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन के मामले में अग्रणी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। CREDA की सभी परियोजनाएं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में तेजी से कार्यान्वित की जाएंगी, जिससे प्रदेश के नागरिकों को अक्षय ऊर्जा का अधिकतम लाभ मिले।

बड़े ऊर्जा निवेश और परियोजनाएं:
परमाणु ऊर्जा (₹80,000 करोड़ का निवेश)
-4200 मेगावाट क्षमता का न्यूक्लियर पावर प्लांट (एनटीपीसी)
थर्मल पावर (₹1,07,840 करोड़ का निवेश)
-अदानी पावरः 3 नए प्लांट (4800 मेगावाट)
-जिंदल पावरः रायगढ़ में 1600 मेगावाट प्लांट
-सरदा एनर्जीः 660 मेगावाट प्लांट
– एनटीपीसी और सीएसपीजीसीएलः 4500 मेगावाट उत्पादन
सौर ऊर्जा (₹10,000 करोड़ का निवेश)
– एनटीपीसी ग्रीन और जिंदल पावरः 2500 मेगावाट सौर ऊर्जा
-डोलेसरा और रायगढ़ में सोलर प्लांट

प्रधानमंत्री कुसुम योजना (₹4,100 करोड़ का निवेश)
– 675 मेगावाट सौर बिजली
– 20,000 सोलर पंप किसानों के लिए
पंप स्टोरेज हाइड्रो प्रोजेक्ट (₹57,046 करोड़ का निवेश)
– एस जे एन एल कोटपालीः 1800 मेगावाट
-जिंदल रिन्यूएबलः 3000 मेगावाट
क्रेडा सौर पहलः सौर ऊर्जा विस्तार के लिए ₹3,200 करोड़।
पीएम सूर्य योजनाः राष्ट्रीय सौर छत परियोजना के तहत ₹6,000 करोड़।
सरकारी भवनों में सौर ऊर्जाः सरकारी इमारतों में सौर ऊर्जा अपनाने के लिए ₹2,500 करोड़।
बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (BESS): ऊर्जा भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए ₹2,600 करोड़।
पावर ट्रांसमिशन नेटवर्कः बिजली पारेषण नेटवर्क को उन्नत करने के लिए ₹17,000 करोड़।
RDSS (वितरण क्षेत्र योजना): वितरण बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए ₹10,800 करोड़।

छत्तीसगढ़ः ऊर्जा हब बनने की ओर
इस निवेश से छत्तीसगढ़ न केवल अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करेगा, बल्कि देश भर में हरित ऊर्जा आपूर्ति का प्रमुख केंद्र भी बनेगा। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में CREDA और अन्य सरकारी एजेंसियों की सक्रिय भागीदारी इस ऊर्जाक्रांति को और अधिक गति प्रदान करेगी।

मुख्यमंत्री की प्राथमिकता और CREDA का संकल्पः
हरित ऊर्जा को अधिकतम बढ़ावा देना
आम लोगों को सस्ती और स्थिर बिजली उपलब्ध कराना
छत्तीसगढ़ को देश का ऊर्जा हब बनाना

CREDA का संदेशः
यह सिर्फ एक निवेश नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की ऊर्जा क्रांति की शुरुआत है। CREDA सरकार की नीतियों के अनुरूप अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा और प्रदेश को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाएगा।
इस महत्वाकांक्षी योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ ’’भारत का प्रमुख ऊर्जा उत्पादक राज्य बनने की ओर अग्रसर है।

Related posts

रायपुर AIIMS के डॉक्टर आज हड़ताल पर, आंबेडकर अस्पताल की ओपीडी भी रहेगी बंद

bbc_live

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने घायल जवानों से की मुलाकात, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

bbc_live

छठ पूजा कार्यालय का उद्घाटन आज करेंगे प्रवीण झा

bbc_live

छत्तीसगढ़ में नहीं है साइबर क्राइम एक्सपर्ट, हाईकोर्ट ने जताई चिंता

bbc_live

प्रदेश में निवेश बढ़ाने नई औद्योगिक नीति का मसौदा तैयार, स्टाम्प ड्यूटी 30% और रजिस्ट्रेशन फीस पर 50% तक छूट

bbc_live

CG News: सीएम साय ने पद्म विभूषण सुंदरलाल पटवा जी की जयंती पर उन्हें नमन किया

bbc_live

Breaking : पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को बड़ा झटका, कोर्ट ने खारिज की अग्रिम जमानत याचिका

bbc_live

Gold Silver Price Today: फिर बढ़ गए सोना-चांदी के दाम, 29 जनवरी के ताजा रेट जान लीजिए

bbc_live

CG News : कांग्रेस ने जनता को ठगा इसलिए विधानसभा-लोकसभा हारे : सीएम साय

bbc_live

फाइलेरिया की दवा खाने के बाद तीन साल की मासूम होने लगी थी उल्टी, हाथ पैर में पड़ गए फफोले, हुई मौत

bbc_live

Leave a Comment