BBC LIVE
BBC LIVEtop newsउत्तरप्रदेश उत्तराखंड

Kupwara Encounter: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, AK-47 बरामद

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ चल रही है। दो से तीन आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया है। जानकारी के अनुसार, कुपवाड़ा जिले के जचलदारा के क्रुम्भूरा इलाके में एसओजी हंदवाड़ा ने आतंकियों की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की और मौके से भाग निकले।

एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जचलदारा के क्रुम्हूरा गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया।

अधिकारी ने बताया कि इलाके में दो से तीन आतंकी फंसे हो सकते हैं। भारी गोलीबारी हुई। इलाके को सील कर दिया गया है। अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। वहीं, सुरक्षाबलों ने नागरिकों को घर के अंदर रहने और मुठभेड़ स्थल के आस-पास आवाजाही से बचने की सलाह दी है।

सुरक्षाबलों के साथ जारी मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है। मुठभेड़ के दौरान एक AK-47 राइफल और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गई है। अभी ऑपरेशन जारी है और सुरक्षा बलों द्वारा इलाके को घेर लिया गया है। इस मुठभेड़ में आतंकवादी के शव के अलावा और भी महत्वपूर्ण सामान बरामद होने की संभावना है। फिलहाल, और जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन को लेकर सुरक्षा बलों की सतर्कता जारी है और इलाके में किसी भी अन्य आतंकवादी के छिपे होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

Related posts

‘1000 मासिक भत्ते का झूठा वादा’, अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर पंजाब की महिलाओं का विरोध प्रदर्शन

bbc_live

युवाओं के कौशल विकास और सशक्तिकरण के लिए प्रदेश में तेजी से हो रहा है कार्य: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

bbc_live

मुख्यमंत्री निवास में 8 अगस्त को होगा जनदर्शन

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!