देहरादून। उत्तराखंड हिमालय की चारधाम यात्रा में आपका स्वागत है। यात्रा आज अक्षय तृतीया पर्व पर उत्तरकाशी जिले में स्थित यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ शुरू हो रही है। दो मई को रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे और चार मई को चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ यात्रा पूर्णता को प्राप्त कर लेगी।

यात्रा के लिए यमुनोत्री व गंगोत्री धाम की फूलों से भव्य सजावट की गई है और पड़ावों पर खासी चहल-पहल है। इससे यात्रा रूट के होटल व अन्य व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं। उत्तरकाशी व बड़कोट से लेकर गंगोत्री-यमुनोत्री धाम तक गंगा-यमुना की जय-जयकार गूंज रही है।
कपाट खुलने के मौके पर यमुनोत्री में करीब 7,000 और गंगोत्री में करीब 5,000 तीर्थ यात्रियों के मौजूद रहने की उम्मीद है। चारों धाम के लिए अब तक 22,11,109 तीर्थयात्री पंजीकरण करा चुके हैं।

यमुनोत्री

कपाट खुलने का मुहूर्त आज दोपहर 11:55 बजे। इससे पूर्व सुबह आठ बजे देवी यमुना की चल विग्रह उत्सव डोली अपने बड़े भाई शनिदेव की अगुआई में शीतकालीन गद्दीस्थल खरसाली से 10,804 फीट की ऊंचाई पर स्थित यमुनोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेगी।

गंगोत्री
कपाट खुलने का मुहूर्त आज सुबह 10:30 बजे। मां गंगा की चल विग्रह उत्सव डोली मंगलवार दोपहर 11:57 बजे ढोल-दमाऊ और 14 राजपूताना राइफल्स के पाइप बैंड की मधुर लहरियों के बीच अपने शीतकालीन गद्दीस्थल मुखवा से प्रथम पड़ाव भैरोंघाटी स्थित भैरव मंदिर पहुंची। यहां से डोली आज सुबह 10,300 फीट की ऊंचाई पर गंगोत्री धाम पहुंचेगी।

केदारनाथ
कपाट खुलने की तिथि एवं मुहूर्त दो मई सुबह 7:00 बजे। बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली मंगलवार को विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से अपने दूसरे पड़ाव फाटा पहुंची। आज डोली मुख्य पड़ाव गौरीकुंड और एक मई की शाम समुद्रतल से 11,657 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम पहुंचेगी।

बदरीनाथ
कपाट खुलने की तिथि एवं मुहूर्त चार मई सुबह 6:00 बजे। टिहरी के नरेंद्रनगर राजमहल से 22 अप्रैल को शुरू हुई तेल कलश यात्रा पांच दिन डिम्मर गांव स्थित लक्ष्मी-नारायण मंदिर में विश्राम के बाद आज दूसरे चरण में बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होगी। कपाट खुलने की पूर्व संध्या पर तीन मई की शाम कलश यात्रा 10,277 फीट की ऊंचाई पर स्थित बदरीनाथ धाम पहुंचेगी।